आतंकियों ने किया सेना के कैंप पर हमला, मुठभेड़ जारी
आतंकियों ने किया सेना के कैंप पर हमला, मुठभेड़ जारी
Share:

कुपवाड़ा : जम्मू और कश्मीर में सीमा पार से आतंकी बड़े पैमाने पर घुसपैठ की साजिशों में लगे हैं। लाईन आॅफ कंट्रोल से सटे तंगधार में आतंकियों ने सेना के जवानों पर फायरिंग की। जानकारी सामने आई है कि सेना की गोरखा राईफल्स की यूनिट पर आतंकियों ने हमला किया है। सेना की ओर से इसे लेकर किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह कैंप एलओसी से बहुत ही समीप है।

सूत्रों ने कहा है कि कैंप पर बम से हमला हुआ है। कैंप की ओर फायरिंग की जा रही है मगर सेना के जवानों ने संभलते हुए जवाबी कार्रवाई की है। दूसरी ओर यह जानकारी भी सामने नहीं आई है कि कितने आतंकियों ने घुसपैठ कर सीमा पार प्रवेश किया है और सीमा से सटे तंगधार क्षेत्र में सेना के कैंप पर हमला बोला है। हमले के बाद ये आतंकी जंगल में छिपे हो सकते हैं तो कुछ गांव की ओर भाग सकते हैं। ऐसे में सेना द्वारा सर्चिंग की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार भारत में जम्मू - कश्मीर में बर्फबारी होने और मौसम सर्द होने का सहारा लेकर आतंकी घुसपैठ कर रहे हैं। माना जा रहा है कि करीब 600 आतंकी घुसपैठ करने की फिराक में हैं हालांकि इनकी तादाद और अधिक हो सकती है। उल्लेखनीय है कि कारगिल युद्ध के पहले भी महज कुछ आतंकियों की घुसपैठ की सूचनाऐं थीं लेकिन बाद में यह युद्ध में बदल गया था।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -