Tata Harrier औरJeep Compass,MG Hector, में किसकी कीमत है सबसे कम
Tata Harrier औरJeep Compass,MG Hector, में किसकी कीमत है सबसे कम
Share:

भारत में MG Motor ने अपनी पहली SUV को लॉन्च कर दिया है. MG Hector की शुरुआती कीमत 12.18 लाख रुपये है. यह SUV चार वेरिएंट्स में आती है. इनमें Style, Super, Smart और Sharp शामिल है. इनमें आपको 11 कंफीग्रेशन मिलता है। इस SUV में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Tata Harrier, Jeep Compass और Hyundai Creta जैसी SUVs से है. आज हम आपको इन चारों SUVs की कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं. इनमें पेट्रोल और डीजल इंजन की कीमतें शामिल हैं. आइए जानते है इन कार की कीमत विस्तार से 

 

अगर बात करें MG Hector के वैरिएंट्स और कीमत के बारें मे तो 

आपकी जानकारी के लिए बता दे ​कि Hector SUV भारत में Style, Super, Smart और Sharp जैसे चार वेरिएंट्स में लॉन्च हुई है. इनके वेरिएंट्स के हिसाब से कीमत की बात करें तो,

Petrol MT (पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन): 12,18,000 रुपये,Diesel MT (डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन): 13,18,000 रुपये,Petrol MT (पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन): 12,98,000 रुपये
Petrol Hybrid MT (पेट्रोल हाईब्रिड मैनुअल ट्रांसमिशन): 13,58,000 रुपये,Diesel MT (डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन): 14,18,000 रुपये

Petrol Hybrid MT(पेट्रोल हाईब्रिड मैनुअल ट्रांसमिशन): 14,68,000 रुपये,Petrol DCT: 15,28,000 रुपये,Diesel MT (डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन): 15,48,000 रुपये,Petol Hybrid MT(पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन): 15,88,000 रुपये,Petrol DCT: 16,78,000 रुपये
Diesel MT (डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन): 16,88,000 रुपये

Tata Harrier की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 16.55 लाख रुपये तक जाती है. Harrier भारतीय बाजार में चार वेरिएंट्स में आती है. इनमें XE, XM, XT और XZ शामिल हैं. यहां ध्यान देना जरूरी है कि यह SUV केवल 2.0-लीटर डीजल मोटर के साथ आती है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल यूनिट दिया गया है.

Jeep Compass इन चारों SUVs में सबसे महंगी है. इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 15.6 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 23.11 लाख रुपये तक जाती है. यह SUV बाजार में पांच वेरिएंट्स में आती है. इनमें Sport, Sport Plus, Longitude, Limited और Limited Plus शामिल है। Jeep Compass भारत में 1.4-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल यूनिट बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है.वहीं, इसके पेट्रोल ट्रिम में 7-स्पीड DDCT ऑटोमैटिक दिया गया है.पेट्रोल वेरिएंट: इसकी कीमत 15.6 लाख रुपये से शुरू होती है जो 21.67 लाख रुपये तक जाती है.डीजल वेरिएंट: 16.61 लाख से 23.11 लाख रुपये

ये है Bajaj Platina 110 का राइडिंग रिव्यु

Hyundai Creta की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 15.65 लाख रुपये तक जाती है. Hyundai Creta भारतीय बाजार में 1.6-लीटर पेट्रोल के साथ 1.4-लीटर और 1.6-लीटर के दो डीजल इंजन में आती है. इस SUV में 7 प्राइमरी वेरिएंट्स मिलते हैं.पेट्रोल वेरिएंट: इसकी कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होती है जो 14.15 लाख रुपये तक जाती है.डीजल 1.4-लीटर: 10 लाख से 11.90 लाख रुपयेडीजल 1.6-लीटर: 13.36 लाख से 15.65 लाख रुपये.

Jawa Bikes फैंस को मिलेगी मात्र 399 रु में एसेसरीज, पढ़े पूरी रिपोर्ट

इन टू-व्हीलर्स ने मई के महीने में हासिल की बम्पर बिक्री

BMW की इन बाइक की राइड लेते हुए शाहरूक खान आए नजर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -