ये शानदार कारें इस सप्ताह रही सुर्खियों में
ये शानदार कारें इस सप्ताह रही सुर्खियों में
Share:

भारतीय बाजार में इस सप्ताह MG Hector और Jeep Compass TrailHawk जैसी SUVs  लॉन्च हुई हैं. इसके अलावा इस हफ्ते Hyundai kona इलेक्ट्रिक SUV की लॉन्च की तारीख का ऐलान हुआ है. आज हम आपको Auto Weekly Wrap में इन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें कीमत, स्पेसिफिकेशन्स से लेकर लॉन्च तक शामिल है. तो डालते हैं इन कारों से जुड़ी बड़ी जानकारी पर एक नजर 

इन स्कूटर को घर लाए मात्र ₹50,000 की कीमत में

भारत में MG Hector अपनी पहली SUV को लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 12.18 लाख रुपये है. कंपनी ने इसे भारत की सबसे पहली इंटरनेट कार का नाम दिया है. इसमें i-smart टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इस SUV के कई फीचर्स को आप ऐप के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं. इसमें वायस असिंटेंट फीचर भी दिया गया है. यानी अगर आप इस कार की पीछे की सीट पर बैठ कर HELLO MG कह कर AC तेज करने को कहते हैं, तो ये कार अपने आप AC को फुल स्पीड पर कर देगी. इस SUV के बारे में अगर आप ज्यादा जानना चाहते हैं, तो आप हमारे Youtube चैनल या हमारी वेबसाइट के Auto Section पर जाकर इसका फुल रिव्यू देख सकते हैं.

ये शानदार बाइक है बेस्ट, मिलेगी ₹1 लाख से कम कीमत में

अपने Trailhawk वेरिएंट को भारत में Jeep Compass ने लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 26.8 लाख रुपये है. कंपनी ने इसे खास कर ऑफ रोड ड्राइविंग के लिए लॉन्च किया है. आसान भाषा में समझें, तो आप इसे जंगल, चट्टानों, पत्थरों से लेकर पानी पर भी आसानी से चला सकते हैं. इसमें आपको 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है. इनमें 5 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, जिसमें नया Rock मोड भी शामिल है. Trailhawk में रेगुलर वेरिएंट के मुकाबले 400 से ज्यादा नए फीचर्स को शामिल किया गया है. सुरक्षा की बात करें तो इसमें 50 से भी ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.

इस जगह पर Honda एक्टिवा जैसे कई स्कूटर्स मिल रहे आधी कीमत पर

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Hyundai kona भारत में 9 जुलाई को लॉन्च होने जा रही है. यह भारत की पहली इलेक्ट्रिक SUV होगी. इसकी कीमत करीब 15 से 20 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. हालांकि, सरकार की तरफ से इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी दी जा रही है, जिससे ये आपको सस्ती पड़ सकती है. इसमें आपको 406 km का रेंज दिया गया है. यानी एक बार फुल चार्ज करने पर ये कार 406 किलोमीटर तक बिना रुके चलेगी. इसमें आपको फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी मिलता है, जिससे आप महज 54 मिनेट में इसे 80 percent तक चार्ज कर सकते हैं. वहीं रफ्तार की बात करें तो ये इलेक्ट्रिक SUV सड़कों पर मजह 10 सेकेंड्स में 100 किलोमीटर की रफ्तार हासिल कर लेती है.

भारत में आएगी 300 से 650 cc वाली CFMoto बाइक, इस महीने होगी एंट्री

नए कलर ऑप्शन TVS NTorq 125 को मिला, ये है कीमत

Hero Honda Glamour फ्यूल टैंक में डाली कोका-कोला की पूरी बोतल, फिर हुआ ये

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -