MP के इन जिलों में तेजी से गिरा पारा, IMD ने दिया अपडेट
MP के इन जिलों में तेजी से गिरा पारा, IMD ने दिया अपडेट
Share:

भोपाल: मध्यप्रदेश में प्रातः, शाम और रात को अब ठिठुरन बढ़ने लगी है. उत्तर भारत की तरफ से आ रही सर्द हवाओं के कारण राज्य के सभी जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर जारी है. शुक्रवार को राज्य के 9 जिलों का तापमान 14 डिग्री से नीचे पहुंच गया. जबकि 11 जिलों का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, फिलहाल राज्य का मौसम  ऐसा ही बना रह सकता है. राज्य में कोई भी मौसम प्रणाली सक्रिय न होने के कारण वातावरण में नमी कम हुई है. इस वजह से मौसम शुष्क बना हुआ है.

भोपाल (Bhopal Weather)- अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रह सकता है.
इंदौर (Indore Weather)- अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रह सकता है.
जबलपुर (Jabalpur Weather)- अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रह सकता है.
ग्वालियर (Gwalior Weather)- अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रह सकता है.
उज्जैन (Ujjain Weather)- अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रह सकता है.
बिलासपुर (Bilaspur Weather) - अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रह सकता है.
दुर्ग (Durg Weather)-  अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रह सकता है.
 
वही बात यदि अधिकतम तापमान की करें तो भोपाल में 32.8 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. जबकि यहां न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा है. मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि अक्टूबर महीने का मौसम ऐसे ही बना रह सकता है. वहीं, नवंबर की शुरुआत में राज्य की कई जिलों में ठंड तेजी से बढ़ सकती है. बंगाल की खाड़ी तथा अरब सागर में बने तूफान से ठंडी हवाएं आ रही हैं. इस वजह से मध्य प्रदेश में अगले एक दो दिन में पारा कुछ डिग्री और गिर सकता है. वहीं छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक तापमान गिरने का अनुमान है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो इस साल ठंड बीते वर्ष की तुलना में अधिक पड़ सकती है.

पटाखा खरीदकर घर जा रहे थे बाप-बेटे, अचानक हो गया धमाका और फिर...

'20 करोड़ नहीं देने पर जान से मार देंगे...', मुकेश अंबानी को ई-मेल पर मिली धमकी

'गाज़ा पर फ़ौरन हमला रोके इजराइल..', UNGA में जॉर्डन लाया प्रस्ताव, भारत ने वोट डालने से किया इंकार, बताया ये कारण

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -