कोरोना से लोगों की मानसिक दशा बिगड़ी, मनोरोगियों की संख्या में हुआ इजाफा
कोरोना से लोगों की मानसिक दशा बिगड़ी, मनोरोगियों की संख्या में हुआ इजाफा
Share:

नई दिल्ली: दुनिया भर में कोहराम मचा रहे कोरोना वायरस का असर मानसिक दशा पर भी देखा जा रहा है। देश में जब से इस बीमारी ने दस्तक दी है, तब से मनोरोगियों की तादाद में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। इंडियन साइकेट्री सोसायटी के एक ताजा सर्वे के अनुसार, मनोरोगियों में 20 फीसद तक की वृद्धि देखी जा रही है।

इसके पीछे कारण कुछ यह बताया जा रहा है कि विश्व में कोरोना वायरस ने जब से दस्तक दी है, तब से लोगों के रहन-सहन में अप्रत्याशित बदलाव देखा जा रहा है। इस महामारी ने ग्लोबल इकॉनमी को भी गहरी चोट पहुंचाई है जिसका असर लोगों की सोच पर देखा जा रहा है। इंडियन साइकेट्री सोसायटी के हालिया सर्वे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि महज कुछ सप्ताह में ही मनोरोगियों की संख्या में 15-20 फीसद का इजाफा देखा गया है। 

कारण यह है कि कोरोना वायरस फैलने के बाद लोगों के दिमाग में नकारात्मकता तेजी से घर कर रही है और लोग दबाव में जीने को विवश हैं। स्थिति तब और गंभीर हो गई जब लॉकडाउन से लोगों को अपने घरों के अंदर बंद होना पड़ा। लिहाजा काम-धंधा, नौकरी, कमाई, बचत यहां तक कि बुनियादी साधन पर भी संकट मंडराता नज़र आ रहा है।

प्रशासनिक कार्यकारी के रिक्त पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

कोरोना का कहर, 17 साल के निचले स्तर पर पहुंचे कच्चे तेल के दाम

चीनी कंपनी Oppo ने पीएम राहत कोष में दान किये 1 करोड़ रूपये

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -