मध्यम निम्न वर्गीय परिवार की बेटी मीरा बाई के नाम है कई रिकॉर्ड
मध्यम निम्न वर्गीय परिवार की बेटी मीरा बाई के नाम है कई रिकॉर्ड
Share:

मीराबाई चानू एक इंडियन वेटलिफ्टर है, जो 2021 मे टोक्यो ओलंपिक मे सिल्वर मेडल जीतकर चर्चा में आ गई थी। जिसके पूर्व 2017 मे USA मे हुई वर्ल्ड चैम्पियनशिप मे गोल्ड मैडल भी अपने नाम कर चुकी है। उन्हें सरकार ने खेलों के लिये दिये जाने वाले पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। मीराबाई चानू इंडिया के पूर्वोत्तर प्रांत मणिपुर से आती है। किसी भी स्पर्धा मे उनके भाग लेने का मतलब एक मेडल पक्का होता है। अभी वे 49 kg भार वर्ग मे स्पर्धाओं मे हिस्सा लेती है। उन्होंने कई राष्ट्रीय और इंटरनेशनल स्पर्धाओं मे भारत का नाम रोशन किया है।

बता दें कि मीराबाई चानू का जन्म इम्फाल मे हुआ था, यह पूर्वी मणिपुर में बसा हुआ है, मीरा का जन्म आज ही के दिन यानि 8 अगस्त 1994 को हुआ था। मीराबाई चानू मध्यम निम्न वर्गीय परिवार से संबंध रखती है। इनकी माता जी एक दुकान चलाती है। इनके पिताजी पी डब्ल्यू डी मे कार्यरत है। इतना ही नहीं मीराबाई के पिता को उनकी प्रतिभा का पता बचपन मे ही चल गया था जब लकडियों के बजनी गठ्ठर को मीराबाई आसानी से उठा लेती थी, जो बडें लोगों के लिये भी कठिन होता था। मीराबाई को वेटलिफ्टिंग का शौक बचपन से ही था।

मीराबाई चानू के कुछ अहम रिकार्ड निम्न हैं,

साल 2014 मे 48 kg भार वर्ग मे  ग्लास्गो मे हुये कोमनवेल्थ खेलों मे मीराबाई ने सिल्वर मेडल जीता था।
साल 2016 मे गुवाहाटी मे हुये साउथ एशियन खेलों मे मीराबाई ने गोल्ड मेडल जीता था।
साल 2017 मे विश्व वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के 48 kg भार वर्ग मे मीराबाई ने गोल्ड मेडल जीता।
साल 2018 मे कोमनवेल्थ गेम्स मे  48 kg भार वर्ग कैटिगरी मे गोल्ड मेडल जीता।

खेलो मे अपने बेहतर प्रदर्शन की बदौलत मीराबाई चानू ने वक़्त वक़्त पर मणिपुर और इंडिया का नाम रौशन किया है। देश की कुछ चुनिन्दा महिला वेटलिफ्टरो मे मीराबाई का नाम प्रमुखता से लाया जाता है।

मीराबाई चानू को भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया है।
मणिपुर सरकार ने खेलों मे इनके प्रदर्शन के लिये 20 लाख रूपये की नकद राशि प्रदान की।
भारत सरकार द्वारा राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार।

बात की जाए वर्तमान में चल रहे राष्ट्रिय खेलों में भी मीरा बाई चानू ने भारत का नाम रोशन कर दिया, उन्होंने वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीत लिया है।  

5 अगस्त से शुरू होगी प्रो कबड्डी लीग के सीजन 9 की नीलामी, प्रोमो में नजर आए ‘सुल्तान’

रोहित शर्मा ने अनुभवी भुवनेश्वर की जगह आवेश खान से क्यों कराया अंतिम ओवर ? मिला जवाब

शतरंज ओलम्पियाड डे 3 में भी भारत का शानदार प्रदर्शन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -