बॉलीवुड की इस मशहूर एक्ट्रेस संग जीनत अमान के पिता ने किया था हलाला, जानिए सच...
बॉलीवुड की इस मशहूर एक्ट्रेस संग जीनत अमान के पिता ने किया था हलाला, जानिए सच...
Share:

बॉलीवुड की बहुत ही खूबसूरत एक्ट्रेस रह चुकीं मीना कुमारी को लोग खूब पसंद करते थे और वह भारतीय सिनेमा इतिहास में गिनी जाने वाली अव्वल दर्जे की अदाकारा हैं. ऐसे में इस समय यह सवाल बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है कि ''क्या उन्हें भी तीन तलाक और हलाला निकाह जैसी प्रथाओं से गुज़रना पड़ा था?'' जी हाँ, हाल ही में एक किस्सा वायरल हो रहा है और ये किस्सा कुछ ऐसा था कि ''एक बार मीना कुमारी के पति मशहूर राइटर-डायरेक्टर कमाल अमरोही ने गुस्से में आकर मीना को तीन बार तलाक कह दिया था. हालांकि कमाल को अपने इस किए का बहुत पछतावा था. उन्होंने मीना से वापस लौट आने की बहुत गुज़ारिश की लेकिन वो नहीं आईं . बाद में मन बदलने पर दोबारा निकाह का रास्ता खोजा गया.

पता चला मीना को हलाला से गुज़रना होगा. मीना का निकाह हुआ कमाल के दोस्त अमान उल्लाह खान के साथ. वो एक्ट्रेस जीनत अमान के पिता थे उसके बाद अमान से शादी करने और शारीरिक संबंध स्थापित के बाद मीना ने उनसे तलाक लिया, इसके बाद उन्होंने कमाल से दोबारा निकाह किया.'' वही इस किस्से की सच्चाई भी इस समय खूब सुर्ख़ियों में है. जी दरअसल मीना कुमारी ने साल 1952 में मशहूर राइटर-डायरेक्टर कमाल अमरोही से शादी कर ली थी और उसके बाद जब दोनों की शादी हुई तब मीना महज़ 19 जबकि कमाल 34 साल के थे. वहीं शादी के कुछ सालों तक तो इनका रिश्ता ठीक चला लेकिन बाद में इनके बीच कुछ दिक्कतें आने लगीं और इंडिया टुडे में छपी एक खबर के अनुसार 1964 में आई फिल्म ‘पिंजड़े के पंक्षी’ के मुहूर्त के दिन मीना कुमारी ने राइटर-डायरेक्टर गुलज़ार को अपने मेकअप रूम में आने की इज़ाज़त दे दी. वहीं उसके बाद इस बात से गुस्सा होकर कमाल के असिस्टेंट बकर अली ने मीना को थप्पड़ मार दिया.

कहा जाता है इसके बाद मीना ने बकर से कमाल को बता देने के लिए कहा कि वो आज रात घर नहीं आएंगी और इसके बाद वो अपनी बहन और एक्टर महमूद की पत्नी मधु के घर रहने लगीं. कहा जाता है कमाल ने उन्हें वापस बुलाने की बहुत कोशिश की लेकिन सारी कोशिशें नाकाम रहीं और मीना कभी वापस लौटकर कमाल के पास नहीं आईं. कहते हैं मीना कुमारी की बायोग्रफी ‘मेन हू लव्ड एंड लेफ्ट मीना कुमारी’ लिखने वाले सीनियर जर्नलिस्ट विनोद ने अपनी किताब में भी मीना के जीवन में तीन तलाक और हलाला निकाह जैसी किसी भी घटना के होने से इंकार किया, लेकिन सोशल मीडिया पर फैली इन खबरों की असल हवा निकाली इतिहासकार और लेखक राणा सफवी ने. वहीं सफवी ने ट्वीट करके बताया कि ''ये सब बकवास बातें हैं.''

इसी के साथ कमाल अमरोही मुसलमानों के शिया समुदाय से ताल्लुकात रखते थे और शियाओं में हलाला निकाह जैसी कोई प्रथा नहीं होती. उसके बाद 31 मार्च, 1972 को मीना कुमारी की लिवर सिरोसिस से मौत हो गई और साल 1964 में कमाल से अलग होने के बाद मीना ने नींद की गोलियां लेनी शुरू कर दी थीं और इससे उनकी हेल्थ खराब हो रही थी. कहा जाता है नींद की गोलियों से दूर रखने के लिए डॉक्टर ने उन्हें सोने से पहले थोड़ी ब्रांडी पीने की सलाह दी और मीना ब्रांडी से शराब की ओर बढ़ीं और बहुत पीने लगीं. अंत में मीणा कुमारी की जान चली गई.

परिणीति का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- मेरे साथ ऐसा काम सिर्फ एक बार...'

विद्या बालन के पति बनेंगे ये बांग्ला एक्टर

17 साल बाद इन दोनों खान को एक साथ लाएंगे नीरज पांडेय!

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -