ये होता है Rx का मतलब जो डॉक्टर आपको लिखकर देता है
ये होता है Rx का मतलब जो डॉक्टर आपको लिखकर देता है
Share:

हम डॉक्टर के पास अक्सर जाते हैं और जब डॉ हमे कुछ लिखकर देता है तो उस पर लिखा हमे कुछ  भी समझ में नहीं आता. ये तो आप जानते ही हैं कि वो सब बस एक मेडिकल वाला ही समझ पाता है. लेकिन आपने ध्यान दिया हो तो डोर्स कुछ भी लिखने से पहले Rx लिखते हैं. इसका मतलब कुछ ही लोग जानते होंगे और जो नही जानते हैं उनके बारे में हम आपको बता देते हैं. इसके बाद अगली बार जब भी आपको ये पर्ची मिलेगी तो आप समझ जायेंगे.  

जानिए Rx का मतलब:

दरअसल में Rx का मतलब अंग्रेजी में Take होता है. और पर्ची में लिखे जाने पर इसका मतलब होता है की डॉक्टर आपको वे दवाएं लेने के लिए कह रहा है. यानी उनका कहना होता है इसे लें. इसका मतलब जो  दवाई लिखी हैं उन्हें लें और सेवन करें. अगर आपने अब तक नहीं देखा हो तो अगली बार जरूर ध्यान दीजियेगा जिसके बारे में आप अब जान गए हैं. 

इतना नहीं नहीं, इस Rx का मतलब कुछ और भी होता है जो आज हम आपको बताने जा रहें है. मिस्त्र में चिकित्सा को सर्वोपरि रखा जाता है और आपको बता दें की मिस्त्र के एक देवता होरस जिनकी आँखे Rx की तरह है और आँखों को स्वास्थ्य का प्रतीक कहा जाता है इस वजह से डॉक्टर पर्चे पर Rx लिखते हैं. 

इस मंदिर में सोने आती है महिलाएं, फिर उनके साथ होता है ऐसा

दो देशों में एक साथ रहते हैं यहां के लोग, ये है वजह

जापान में ऐसी चीज़ें भी मिलती हैं किराए पर, सुनकर चौंक जायेंगे आप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -