Maruti Suzuki XL6 का लुक होगा आकर्षक, ये है स्पेसिफिकेशन
Maruti Suzuki XL6 का लुक होगा आकर्षक, ये है स्पेसिफिकेशन
Share:

देश में Maruti Suzuki 6 सीट वाली कार ला रही है. Maruti XL6 नाम से आने वाली यह कार 21 अगस्त को लॉन्च होने वाली है. यह अर्टिगा पर आधारित प्रीमियम एमपीवी (मल्टी परपज वीइकल) है.कंपनी इसे अपनी प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा से बेचेगी, जबकि 7 सीट वाली अर्टिगा अरीना डीलरशिप से बेची जाती है. हाल में इस नई कार की तस्वीरें लीक होने के बाद अब इसके वेरियंट, इंजन और कई प्रमुख फीचर्स के डीटेल लीक हो गए हैं. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

Benelli, Hyosung बाइक की इस दिन होगी नीलामी

अगर बात करें लीक रिपोर्ट्स की तो, मारुति एक्सएल6 दो वेरियंट (Zeta और Alpha) में बेची जाएगी. इस 6 सीट वाली कार के प्रमुख फीचर्स की बात करें, तो इसमें दूसरी लाइन में दो कैप्टन सीट्स, एलईडी हेडलैम्प, एलईडी डीआरएल (डेटाइम रनिंग लाइट्स), अर्टिगा जैसी एलईडी टेल लाइट्स, ब्लैक इंटीरियर, हाइट-अजस्टेबल ड्राइवर सीट और रियर वॉशर-वाइपर शामिल हैं.मारुति एक्सएल6 के दोनों वेरियंट में स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. टॉप वेरियंट अल्फा में रिवर्स कैमरा, लेदर सीट्स, क्रूज कंट्रोल, ड्यूल-टोन कलर स्कीम और ब्लैक अलॉय वील्ज होंगे.

Hero Splendor ने हासिल किया नंबर 1 बाइक का खिताब, ये है पूरी सेल्स रिपोर्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मारुति अपनी इस कार को दो गियरबॉक्स ऑप्शन में लॉन्च करेगी.इसमें बीएस6 वाला 1.5-लीटर स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन होगा। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल या 4-स्पीड टॉर्क कन्टवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा.अर्टिगा के मुकाबले मारुति एक्सएल6 सामने की तरफ से थोड़ी ऊंची होगी. इसमें ड्यूल क्रोम स्ट्रिप के साथ नई ग्रिल, सिल्वर स्किड प्लेट के साथ नए ड्यूल-टोन बंपर, वील आर्च, साइड व पीछे की तरफ प्लास्टिक क्लैडिंग और रूफ रेल्स दिए गए हैं. नई कार के दरवाजे और पीछे का गेट स्टैंडर्ड अर्टिगा वाले ही हैं. हालांकि, इनमें हल्के बदलाव देखने को मिल सकते हैं. 

Hero Maestro Edge 125 की कीमत में आया उछाल, ये है लेटेस्ट प्राइस

विदेशी मार्केट में Royal Enfield की 650cc मोटरसाइकिल ने मचाया तहलका

Triumph Daytona Moto2 होगा पावरफुल बाइक, ये है अन्य फीचर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -