Maruti Suzuki ने इस वजह से घटाया अपना प्रोडक्शन
Maruti Suzuki ने इस वजह से घटाया अपना प्रोडक्शन
Share:

इस वक्त अपने बुरे दौर से भारतीय कार निर्माता कंपनियां गुजर रही हैं. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी, जिसकी बाजार में 50 फीसद से ज्यादा हिस्सेदारी रहती है, मारुति सुजुकी भी अपने बुरे वक्त पर चल रही है और उसने पिछले कुछ महीनों में प्रोडक्शन में कटौती की है. Maruti Suzuki के पैसेंजर व्हीकल्स (PV) प्रोडक्शन में जून 2019 में 15.60 फीसद की कटौती हुई है और यह आंकड़ा अब जून 2018 की 131,068 यूनिट्स के मुकाबले गिरकर 110,641 यूनिट्स पर आ गया है. कंपनी ने जून 2019 में कंपनी की बिक्री में 17.2 फीसद की गिरावट दर्ज की है, जबकि पिछले साल इसी महीने में बिकने वाली 134,036 यूनिट्स के मुकाबले भारतीय बाजार में PV की 111,014 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

भारत में Suzuki Gixxer SF 250 को लाजवाब रिस्पांस, ये ब्रांड रह गए पीछे

सबसे बड़ी गिरावट मारुति के मिनी सेगमेंट में जून 2019 में देखने को मिली है जो कि 36.2 फीसद की गिरावट के साथ 18,733 यूनिट्स पर रही है. जून 2018 में यह आंकड़ा 29,381 यूनिट्स का रहा था. जाहिर तौर पर, प्रोडक्शन में गिरावट परिलक्षित हुई है, जो कि 48.20 फीसद की गिरावट के साथ 15,087 यूनिट्स की रही है, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 29,131 यूनिट्स पर था. कंपनी ने अपने कॉम्पैक्ट कारों Swift, Dzire, Baleno और नई जनरेशन WagonR का प्रोडक्शन घटा दिया है. कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री 12.1 फीसद के साथ 62,897 यूनिट्स की रही हैं, जबकि पिछले साल जून में यह 71,570 यूनिट्स का रहा था.

OnePlus 7 Pro से सस्ती है बजाज की ये बाइक

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Ciaz मिड-साइज सेडान ही मारुति सुजुकी का इकलौता मॉडल है, जिसने 47.1 फीसद की वृद्धि के साथ 2322 यूनिट्स की बिक्री हासिल की है, जबकि बीते वर्ष समान अवधि में यह 1579 यूनिट्स पर थी. हालांकि, मारुति ने इस कार के भी प्रोडक्शन में कटौती की है. यूटिलिटी व्हीकल (विटारा ब्रेजा, अर्टिगा, एस-क्रॉस और जिप्सी) के प्रोडक्शन में भी 5.26 फीसद की कटौती की है और कंपनी ने 17,074 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया था, जबकि बीते वर्ष जून में 18,023 यूनिट्स बनाई थी. इन्हीं कारों की जून महीने में 7.9 फीसद की गिरावट देखने को मिली है और पिछले महीने 17,797 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि जून 2018 में यह आंकड़ा 19,321 यूनिट्स पर था.

अगले महीने Bajaj Pulsar NS 125 हो सकती है लॉन्च, ये है स्पेसिफिकेशन

इस धांसू इलेक्ट्रिक बाइक की रफ्तार है 200 km

क्या Honda CB Unicorn 160 होगी बंद, ये है रिपोर्ट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -