Maruti Suzuki Artega की ब्रिकी मे हुआ इजाफा, जानिए रिपोर्ट
Maruti Suzuki Artega की ब्रिकी मे हुआ इजाफा, जानिए रिपोर्ट
Share:

कार सेगमेंट में डोमेस्टिक पैसेंजर मारुति सुजुकी ने जिप्सी, अर्टिगा, एस-क्रॉस और ब्रेजा विटारा की अप्रैल (2019) महीने में कुल 22,035 यूनिट्स की ब्रिकी हुई है. जबकि बीते साल अप्रैल महीने में यह आंकड़ा 20,804 यूनिट्स का रहा था. जिसकी वजह से इस कंपनी को डोमेस्टिक मार्किट में 5.9 प्रतिशत का लाभ हुआ. अप्रैल 2018 से मार्च 2019 तक के आंकड़ों की बात करें तो यूटिलिटी व्हीकल्स सेगमेंट में कुल 264,197 गाड़ियां कंपनी ने बेचीं. आगे जाने पूरी रिपोर्ट

Hero XPulse 200 के साथ एक अन्य बाइक होगी पेश, ये है डेट
 
मारुति सुजुकी सियाज ने सेडान कार सेगमेंट में इस बार बिक्री के मामले में निराश किया है. पिछले महीने कंपनी ने सियाज की 2,789 यूनिट्स ही बेचीं. जबकि पिछले साल अप्रैल महीने में यह आंकड़ा 5,116  यूनिट्स का रहा था. जिसकी वजह से सियाज की बिक्री में 45.5 प्रतिशत की कमी आई है. इसके अलावा कंपनी को ओमनी और इको की बिक्री में भी 26.7 प्रतिशत की गिरावट का सामना करना पड़ा. अप्रैल 2019 में कंपनी ने 11,649 यूनिट्स की बिक्री की जबकि बीते वर्ष 15,886 यूनिट्स ब्रिकी का आंकड़ा रहा था.   

Yamaha Fascino को मात्र 4444 रु में लाए घर, जानिए ऑफर
 
मारुति सुजुकी ने हाल ही में ऐलान किया था, कि कंपनी अगले साल अप्रैल से डीजल कारें नहीं बेचेगी. कंपनी की सालाना बिक्री में डीजल कारों का हिस्सा करीब 23% है. कंपनी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा कि अप्रैल 2020 से ही बीएस-6 प्रदूषण मानक लागू होंगे. इस मानक के हिसाब से इंजन में बदलाव करने के कारण कार और यूटिलिटी वाहनों के दाम 10-25% तक बढ़ जाएंगे. मारुति के ईडी सीवी रमन के मुताबिक अभी पेट्रोल और डीजल कारों के दाम में अंतर एक लाख रुपए है. बीएस-6 लागू होने के बाद यह अंतर 2.5 लाख रुपए तक हो जाएगा. छोटी कारों पर असर पड़ेगा. 18 लाख छोटी कारें हर साल सेल होती है.

Harley Davidson के मामले में भारत पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, पढ़े रिपोर्ट

Suzuki Gixxer 250 अगले महीने होगी लॉन्च, ये हो सकती है स्पेसिफिकेशन

Yamaha FZS FI मिल रही मात्र 7999 रुपये में, ये है ऑफर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -