शहीद मुकुल द्विवेदी की पत्नी को मिलेगी OSD की नौकरी
शहीद मुकुल द्विवेदी की पत्नी को मिलेगी OSD की नौकरी
Share:

लखनऊ : मथुरा हिंसा में मारे गए सिटी एसपी मुकुल द्विवेदी की पत्नी अर्चना द्विवेदी को पुलिस विभाग का ओएस़डी बनाया जाएगा, जो कि सीओ के समकक्ष होगा। ओएसडी बनाने के इस प्रस्ताव को सीएम अखिलेश यादव को भेजा जा चुका है। इससे पहले अखिलेश ने स्वंय कहा था कि मथुरा कांड में शहीद हुए पुलिस अधिकारियों के एक-एक सदस्यों को नौकरी दी जाएगी।

सीएम के आदेश के बाद गृह विभाग ने सभी शहदी अधिकारियों का बायोडाटा मांगा है। अर्चना द्विवेदी का भी बायोडाटा भेजा गया है, जो कि विभाग को मिल चुका है। अर्चना एमएससी पास है। दूसरी ओर इसी हमले में शहीद हुए संतोष यादव की पत्नी को क्लर्क की नौकरी दी जाएगी। संतोष यादव की पत्नी इंटर पास है। प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा ने बताया कि अभी संतोष यादव की पत्नी का बायोडाटा नहीं मिला है।

बता दें कि दोनों पुलिस अधिकरियों के परिजनों को 50-50 लाख मुआवजा देने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। इसके अलावा पुलिस विभाग ने भी मुआवजे के तौर पर 70-70 लाख देने का ऐलान किया है। इसके लिए सभी अधिकारी अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा देंगे।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -