फार्च्यून की सूची में जकरबर्ग अव्वल, तीन भारतीय भी शामिल

नई दिल्ली - फार्च्यून की सूची में नाम शामिल होने की तमन्ना सभी की रहती है. लेकिन सब खुशनसीब नहीं रहते हैं. अभी फार्च्यून ने वर्ष 2016 के शीर्ष 50 कारोबारियों की नई सूची जारी की है. इस सूची में दिग्गज सोशल मीडिया साइट फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने अव्वल स्थान हासिल किया है. जबकि इसे सूची में तीन भारतीयों ने भी जगह बनाई है. जो हमारे लिए गर्व की बात है.

भारत के जिन तीन कारोबारियों ने इसे वैश्विक सूची में नाम दर्ज कराया है उनमें माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नाडेला पांचवें स्थान पर, एओ स्मिथ के अजीता राजेंद्र 34वें तथा मास्टरकार्ड के अजय बंगा 40वें स्थान पर हैं.

उल्लेखनीय है कि इस सूची में कारपोरेट लीडर्स के कारोबारी प्रदर्शन का आकलन किया जाता है.एचडीएफसी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य पुरी को इस सूची में 36वां स्थान मिला है. बता दें कि आदित्य पुरी देश के निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी की वर्ष 1994 में स्थापना के बाद से ही कमान संभाले हुए हैं.

मार्क जुकरबर्ग बाँटेंगे भारत को मुफ्त में इन्टरनेट

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -