मारिन से फिर हारी पीवी सिंधु
मारिन से फिर हारी पीवी सिंधु
Share:

ओलंपिक चैंपियन कारोलिना मारिन ने तीन गेम तक चले बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में आज अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी पीवी सिंधु को हराकर हैदराबाद हंटर्स को प्रीमियर बैडमिंटन लीग पीबीएल के दूसरे सत्र के शुरूआती मुकाबले में चेन्नई स्मैशर्स पर 4—3 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी। मारिन ने नई अंक प्रणाली से खेले जा रहे टूनार्मेंट का यह पहला मैच 11—8, 12—14, 11—2 से जीता। मारिन अपनी जीत से काफी उत्साहित थी।

उन्होंने कहा, 'यह शानदार मैच था और जिस तरह से दर्शकों ने समर्थन किया उसका कोई जवाब नहीं था। उनका समर्थन काफी मायने रखता है। इससे मुझे बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिली।' पुरूष एकल में बी साई प्रणीत को हराकर चेन्नई को 1—1 से बराबरी दिलायी। ब्रिटेन के क्रिस और गैबी एडकाक की पति पत्नी की जोड़ी ने मिश्रित युगल में जीत दर्ज की।

इसे चेन्नई ने अपना ट्रंप मैच रखा था जिससे उसे दो अंक मिले और वह 3—1 से आगे हो गया। हैदराबाद के राजीव ओसेफ ने पुरूष एकल में तानोंगसाक सीनसोबूनसुक के खिलाफ 11—6 11—8 11—6 से जीत दर्ज करके स्कोर 2—3 कर दिया। अन्य मैच में बून हियांग तान और कियोंग तान ने जीत दर्ज करके उसे 4—3 से जीत दिलायी।

ICC रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर वन

आमिर को पहलवानी सिखाने वाले पटेल को मिले कई ऑफर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -