अब डायबिटीज के मरीज भी खा सकते हैं आम, नहीं बढ़ेगी शुगर
अब डायबिटीज के मरीज भी खा सकते हैं आम, नहीं बढ़ेगी शुगर
Share:

गर्मी का मौसम आते ही आम का आना शुरु हो जाता है. गर्मी में आम खाना हर कोई पसंद करता है. इसके कुछ फायदे होते हैं जिनके बारे में आपको नहीं पता होगा. लेकिन जिन लोगों को डायबिटीज की समस्या है उनके लिए आम खतरनाक साबित हो सकता है. जिसके कारण वह अपना मन मारकर आम नहीं खाते है. लेकिन यहां आपको बता दें कि एक डायबिटीज का मरीज भी आम का सेवन कर सकता है, जिससे उसको कोई नुकसान भी नहीं होगा. तो आइये जानते हैं उसके बारे में जिससे आप आम भी खा लें और आपका ब्लड शुगर भी न बढ़े.

इस तरह से आम खाने से नहीं होगा नुकसान

जब भी कोई डायबिटीज मरीज आम खाएं, तो हमेशा रेशे वाले आम खाएं. इससे शुगर तुरंत ब्लड में नहीं घुलेगी.
भूलकर भी आमरस और मैंगोशेक का सेवन न करें. इसमें एक्ट्रा चीनी भी डाली जाती है.

आम खाने के बाद अपना शुगर लेवल जरुर चेक करें. अगर ज्यादा है तो सिर्फ एक ही आम खाएं. अगर नार्मल है तो पेटभर कर आम खा सकते है.

आम खाने की जब भी इच्छा हो उस आम को खाएं जो पूरी तरह से तो नहीं लेकिन हल्का पका हो. यानी उसमें कड़ापन नजर आता रहे ताकि उसमें शुगर की मात्रा कम हो.

आप आम का पना पी सकते है. बस इसमें चीनी का यूज न करें. इस पने में आप काला नमक, पुदीना डालकर बनाए.
रात के समय आम खाने से बचे. हमेशा लंच या फिर ब्रेकफास्ट के बाद खा सकते है.

जामुन के बीज का पाउडर ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है. इसलिए आप आम खाते है तो जामुन का पाउडर आसानी से खा सकते है. ये गर्मियों में आपको आसानी से मिल जाएगा.

पथरी की बीमारी को दूर करने में मदद करता नारियल पानी, जानें अन्य लाभ

स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है पेट की सफाई

पुरूषों की यौन समस्याओं में फायदेमंद है हींग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -