मलाइका अरोरा के साथ अब उनके पति अरबाज़ खान भी टीवी शो करने वाले है। अरबाज़ और मलाइका दोनों एक रियलिटी शो होस्ट करने वाले है। यह पहली बार ही है जब वे दोनों किसी शो मे साथ होंगे। इस शो मे 10 सेलेब्रिटीज है। सभी को साथ मे रहना है और यह बताना है कि कौन किसके बारे मे ज्यादा अच्छे से जानता है।
अरबाज़ और मलाइका सिर्फ शो होस्ट ही नहीं करेंगे वे शो के प्रतियोगियो को अपनी सलाह भी देने वाले है। अरबाज़ ने इस शो के इंटरनेशनल वर्जन के कुछ एपिसोड देखे है। अरबाज़ ने कहा है कि इस शो के यह एपिसोड बहुत ही अच्छे है। अरबाज़ और मलाइका दोनों इस शो को लेकर बहुत खुश है। दोनों को इस शो की शूटिंग का बेसब्री से इंतजार है।