हरश्रृँगार -श्रृँगार या औषधी
हरश्रृँगार -श्रृँगार या औषधी
Share:

हरश्रृँगार एक बहुत ही सुन्दर और सुगन्धित फूल होता है. जिसे औरते अक्सर अपने श्रृँगार के लिये इस्तेमाल करती है। पर क्या आप जानते है कि ये फूल केवल श्रृँगार के ही नही बल्कि औषधी के भी काम आता है.
   
कई प्रकार के रोगो मे हरश्रृँगार बहुत असरकारक दवा के रूप काम करता है आइये जानते है कि कौन कौन से रोग मे ये असरकारी है।

बवासीर-
   बवासीर के लिये हरश्रृँगार के बीज रामबाण औषधी माने गये है ।इसके एक बीज का सेवन यदि रोज किया जाए तो बवासीर का रोग ठीक हो जाता है।

गँजापन-
  हरश्रृँगार के बीजो को पानी के साथ मिलाकर पीस के पेस्ट बना ले इस पेस्ट को 30मिनट तक सिर मे लगाए ।इसका प्रयोग लगातार इक्कीस दिनतक करने से गँजेपन मे आराम मिलता है।

बुखार-
 इस काढे को विभिन्न ज्वर जैसे चिकनगुनिया का बुखार, डेगू फीवर ,दिमागी बुखार आदि सभी प्रकार के बुखार मे अत्यन्त लाभ मिलता है।

स्त्री रोग-
हरश्रृँगार की सात कोपलों को पाँच कालीमिर्च के साथ पीस के सुबह खाली पेट सेवन करने से विभिन्‍न स्त्री रोगो मे आराम मिलता है।

बालो की रूसी-
50ग्राम हरश्रृँगार के बीज पीस कर त्वचा पर लगाने से त्वचा सम्बन्धित रोगो से आराम मिलता है।

पेट के कीडे-
सुबह दोपहर और शाम एक चम्मच हरश्रृँगार के पत्तो के रस मे आधा चम्मच शहद मिला कर चाटने से पेट के कीडे समाप्त हो जाते है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -