नाश्ते में बनाये स्वादिष्ट बेसन के पराठे
नाश्ते में बनाये स्वादिष्ट बेसन के पराठे
Share:

सुबह-सुबह बच्चों के लिए लंच बाक्स बनाना या घर में ब्रेकफास्ट बनाना. रोज-रोज क्या बनाएं समझ नही आता. सभी वही चीजे खाकर थक से गए है. अगर आप कुछ अलग बनाना चाहती है. आपने बेसन की बहुत सी चीज बनाई और खाई होगी, लेकिन क्या आपने कभी बेसन के टेस्टी पराठे बनाए है. जो खाने में बहुत हेल्दी रेसिपी है. साथ ही बच्चें भी इन्हें चट कर जाएगे. इन्हें बनाने में ज्यादा समय भी नही लगता है.

जानिए कैसे बनाएं बेसन के पराठे.

सामग्री-

1. दो कप बेसन

2. आधा कप आटा

3. काटा हुआ प्याज

4. थोड़ी कटी हुई अदरक

5. एक चम्मच हल्दी पाउडर

6. एक चम्मच जीरा

7. थोड़ी कटी हुई धनिया

8. स्वादानुसार नमक

9. आवश्कतानुसार तेल

10. थोडी कटी हुई हरी धनिया

ऐसे बनाए बेसन के पराठे

सबसे पहले एक बड़े बाउल में बेसन, आटा, प्याज, हरी मिर्च, हल्दी पाउडर, जीरा, हरी धनिया को डालकर अच्छी तरह से गूथें. इसमें साथ में ही थोड़ा सा तेल डाल लें. जिससे वह थोडे शुष्क हो जाएगे. जब यह मुलायम-मुलायम बनकर तैय़ार हो जाएं तो इसे एक बेलन की सहायता से पराठा के आकार में बेल लें.पराठों की तरह तेल लगाकर अच्छी करह से दोनों तरफ सेक लें. आपके बेसन के पराठे बनकर तैयार है. इसे आप अचार या फिर चटनी के साथ सर्व करें.

सिर्फ आधे घंटे में तैयार करे कीमा पोटली

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -