बनाये अपने बच्चो के लिए स्पेशल बनाना कवाब
बनाये अपने बच्चो के लिए स्पेशल बनाना कवाब
Share:

अधिकतर बच्चो को फ्रूट्स खाना बिलकुल पसंद नहीं होता है. ऐसे में माएं बहुत परेशान रहती है कि उनके बच्चो को फ्रूट्स कैसे खिलाये,पर आज हम आपके लिए एक ऐसी रेसिपी लेकर आये है जिससे आपके बच्चे बड़े शौक से फलो का सेवन करेंगे, आज हम आपके लिए स्प्लिट बनाना कबाब की रेसिपी लेकर आये है.ये सेहत के लिए भी हैल्दी है.

सामग्री

2 केले (कटे हुए) ,24 1" अनानास के टुकडे़,12 स्ट्रॉबेरी,1 कप चाकॅलेट चिप्स,1/2 पीनट (कटा हुआ),10 वुडन स्टिक्स

विधि

1- इसे बनाने के लिए सबसे पहले सभी वुडन स्टिक में सारे फलो को जैसे 1 टुकड़ा अनानास, 1 टुकड़ा केला और 1 टुकड़ा स्ट्राॅबेरी की डालें.

2- अब एक बाउल में चाॅकलेट चिप्स को डालकर माइक्रोवेव में दो मिनट के लिए रख कर पिघला लें.

3- अब इस पिघली हुई चाॅकलेट और पीनटस के क्रम्ब्स को फ्रूट कबाब के ऊपर अच्छे से डाल दें.

4- अब इस थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख दे जिससे ये अच्छे से ठंडा हो जाये,कुछ देर बाद सर्व करें.

 

जानिए कैसे बनाये पनीर मटर बिरयानी

जानिए कैसे बनाये स्टफ्ड पनीर मूंग दाल का चीला

नाश्ते में बनाइये टेस्टी टेस्टी पनीर भुर्जी सैंडविच

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -