Mahindra XUV300 AMT से Maruti Vitara Brezza कितनी है अलग, जानिए तुलना
Mahindra XUV300 AMT से Maruti Vitara Brezza कितनी है अलग, जानिए तुलना
Share:

भारत में Mahindra ने अपनी XUV 300 का AMT वर्जन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपनी इस सब-कॉम्पैक्ट SUV में ऑटो शिफ्ट तकनीक का इस्तेमाल किया है. इसके W8 और W8 (O) में आपको ऑमोमेटेट ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा. इसके केवल डीजल वेरिएंट में AMT मिलता है. पेट्रोल वेरिएंट में कंपनी आने वाले समय में AMT दे सकती है. Mahindra XUV300 AMT का भारतीय बाजार में Maruti Suzuki की Vitara Brezza से मुकाबला है. हम आपको इन दोनों ही SUVs के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं. ये है इन दोनो शानदार कारों की तुलना

भारत में Suzuki Gixxer SF 250 को लाजवाब रिस्पांस, ये ब्रांड रह गए पीछे 

कंपनी ने पावर के लिए Mahindra XUV300 AMT में 1497सीसी का डीजल इंजन दिया गया है. इसका इंजन 3750 आरपीएम पर 116 PS की मैक्सिमम पावर और 1500-2500 आरपीएम पर 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है. Mahindra XUV300 AMT की लंबाई 3995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1821 मिलीमीटर और ऊंचाई 1627 मिलीमीटर है. इसका व्हीलबेस 2600 मिलीमीटर है. Mahindra XUV300 AMT की लंबाई 3995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1821 मिलीमीटर और ऊंचाई 1627 मिलीमीटर है. इसका व्हीलबेस 2600 मिलीमीटर है. Mahindra XUV300 AMT के W8 ट्रिम की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपये है. वहीं, W8 (O) की कीमत 12.70 लाख रुपये है. मैनुअल ट्रांसमिशन के मुकाबले AMT वर्जन 55,000 रुपये ज्यादा महंगा है.

OnePlus 7 Pro से सस्ती है बजाज की ये बाइक

इसके अलावा Maruti Suzuki Vitara Brezza की बात करें तो कंपनी ने इसकी लंबाई 3995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1790 मिलीमीटर, ऊंचाई 1640 मिलीमीटर है. इसका व्हीलबेस 2500 मिलीमीटर है. Maruti Suzuki Vitara Brezza में 1.3 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है. इसका इंजन 89 bhp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है. इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है. Vitara Brezza के फ्रंट में McPherson Strut के साथ Coil Spring दिया है. वहीं, इसके रियर में Torsion Beam के साथ Coil Spring दिया है. Vitara Brezza के LDI वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 7,67,742 रुपये है, जो Vitara Brezza ZDI+ AMT वेरिएंट पर 10,64,742 रुपये तक जाती है.

अगले महीने Bajaj Pulsar NS 125 हो सकती है लॉन्च, ये है स्पेसिफिकेशन

इस धांसू इलेक्ट्रिक बाइक की रफ्तार है 200 km

क्या Honda CB Unicorn 160 होगी बंद, ये है रिपोर्ट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -