सलमान के बयान पर महिला आयोग का नोटिस, कहा हाजिर हो 29 जून तक
सलमान के बयान पर महिला आयोग का नोटिस, कहा हाजिर हो 29 जून तक
Share:

मुंबई : फिल्म सुल्तान की रिलीज से पहले अभिनेता सलमान खान अपने ही कहें में बुरी तरह से फंसते दिख रहे है। महाराष्ट्र महिला आयोग ने उन्हें 29 जून को दोपहर 2 बजे तक हाजिर होने का आदेश दिया है। सलमान खान के बलात्कार पीड़ित संबंधित बयान पर यह नोटिस उनके खिलाफ जारी की गई है।

आयोग की अध्यक्ष विजया रहटकर ने कहा है कि हमने सलमान या उनके वकील को 29 जून को दोपहर 2 बजे हमारे कार्यालय में पेश होकर बयान पर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है। यदि अभिनेता ऐसा नहीं करते हैं तो हम यह मान लेंगे कि उनके पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है और इसके बाद हम इस मामले में एकपक्षीय कार्यवाही करेंगे।

एक इंटरव्यू के दौरान सलमान ने कहा कि जब वो शूटिंग पूरी करके बाहर आते है, तो उन्हें रेप की शिकार हुई महिला जैसा प्रतीत होता है। इंटरव्यू में सलमान अपने आने वाली मूवी सुल्तान के बारे में बातें कर रहे थे। तभी उन्होने कहा कि सुल्तान की शूट के बाद जब वो बाहर आते थे, तो उन्हें एक रेप की शिकार महिला जैसा लगता था, क्यों कि वो सीधे चल भी नहीं पाते थे।

उनके इस बयान का सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा है। ईद पर रिलीज होने वाली इस मूवी में सलमान एक रेसलर की भूमिका में है। उन्होने कहा कि शूटिंग के दौरान 6 घंटो में काफी मेहनत करनी होती थी, जो बहुत ही मुश्किल था, क्यों कि 120 किलो के पहलवान को अलग-अलग एंगल से उठाना पड़ता था।

कई बार तो उन्हें जमीन पर पटखनी देनी होती थी। रिंग में ऐसा एक बार नहीं, कई बार करना पड़ता था। ताकि रियल फाइट का फील आए। उनके इस बयान पर महिला आयोग ने उनसे सात दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है। सलमान के बचाव में उनके पिता सलीम खान सामने आए है।

सलीम खान ने ट्वीट कर कहा है कि जाहिर तौर पर सलमान के बयान गलत है, लेकिन इसके पीछे उसकी मंशा गलत नहीं थी। राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख ललिता कुमार मंगलम ने कहा कि यह बेहद दुख की बात है, सलमान खान है. इसका मतलब वो कुछ भी थोड़ी बोल सकते है। आयोग ने सलमान को एक पत्र लिखा है, जिसमें उनसे इस बयान का कारण पूछा गया है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -