महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव के लिए हो रहे मतदान, यहाँ 3 बजे तक ही होगी वोटिंग
महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव के लिए हो रहे मतदान, यहाँ 3 बजे तक ही होगी वोटिंग
Share:

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में चुनाव हो रहे हैं। जी दरअसल राज्य के 34 जिलों में 14 हजार 234 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान आज सुबह 7:30 बजे से जारी हो चुका है। खबरों के मुताबिक यह मतदान प्रक्रिया शाम 5:30 बजे तक जारी रहने वाली है। वहीं नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान शाम तीन बजे तक ही हो पाएगा। खबरों के अनुसार इन नक्सल प्रभावित इलाकों में गोंदिया और गढ़चिरौली की चार तहसीलें हैं। वहीं उसके बाद 18 जनवरी को मतगणना होने के बारे में कहा जा रहा है।

आप सभी जानते ही होंगे कुछ गांवों में पहले ही निर्विरोध चुनाव हो चुके हैं। फिलहाल जिन ग्रामपंचायतों में चुनाव हो रहे हैं, उनकी अवधि अप्रैल से दिसंबर के बीच खत्म हो गई थी। जी दरअसल कोरोना काल होने के कारण चुनाव आगे बढ़ा दिया गया था। वहीं जिन ग्राम पंचायतों की अवधि अप्रैल से दिसंबर के बीच खत्म हो गई थी, उन ग्राम पंचायतों में 31 मार्च 2020 को चुनाव होने वाले थे, हालांकि महामारी की वजह से 17 मार्च 2020 को चुनाव स्थगित करने पड़े थे। आपको हम यह भी बता दें कि 1 हजार 566 ग्रामपंचायतों में अब तक पंचायतों के काम प्रशासकों की नियुक्ति कर पूरे करवाए जा रहे थे। प्रशासकों की नियुक्ति का फैसला मंत्रिमंडल की बैठक होने के बाद लिया था। इस फैसले के लिए एक अध्यादेश लाया गया था, जिसे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की सहमति के बाद लागू किया गया था।

जिलेवार चुनाव वाले ग्राम पंचायतों की संख्या- ठाणे- 158, पालघर- 3, रायगड- 88, रत्नागिरी- 479, सिंधुदुर्ग- 70, नासिक- 621, धुले- 218, जलगांव- 783, अहमदनगर- 767, नंदूरबार- 87, पुणे- 748, सोलापुर- 658, सातारा- 879, सांगली- 152, कोल्हापुर- 433, औरंगाबाद- 618, बीड़- 129, नांदेड़- 1015, उस्मानाबाद- 428, परभणी- 566, जालना- 475, लातूर- 408, हिंगोली- 495, अमरावती- 553, अकोला- 225, यवतमाल- 980, वाशीम- 163, बुलडाणा- 527, नागपुर- 130, वर्धा- 50, चंद्रपुर- 629, भंडारा- 148, गोंदिया- 189 और गडचिरोली- 362।

डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से नाराज महाराष्ट्र कांग्रेस, 16 जनवरी को करेगी नागपुर राजभवन का घेराव

ठंड के कारण धीमी पड़ी यातायात की फतार, रद्द की गई कई ट्रेने और हवाई उड़ाने

नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -