रघुराम राजन के बयान पर बोले कमलनाथ, मैं विचलित नहीं होने वाला, कर्जमाफी जरूर करूँगा
रघुराम राजन के बयान पर बोले कमलनाथ, मैं विचलित नहीं होने वाला, कर्जमाफी जरूर करूँगा
Share:

भोपाल: मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री घोषित हुए कमलनाथ का कहना है कि किसानों की कर्जमाफ़ी कांग्रेस की पहली प्राथमिकता है. यदि बैंक व्यावसायियों को मोहलत दी जा सकती है तो किसानों को क्यों नहीं ? एक निजी समाचारपत्र को दिए गए साक्षात्कार में जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस ने सरकार बनाने के 10 दिनों के भीतर कर्जमाफी का वादा किया था. जबकि पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन का कहना है कि कर्जमाफी से राज्यों की आर्थिक व्यवस्था के लिए काफी समस्या खड़ी हो सकती है.

अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ​कहा- कामगारों के लिए आवंटित किए 1,000 करोड़

इस सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा, 'यदि रघुराम राजन गांव को जानते समझते हैं तो उन्हें बोलने दीजिए. मैं इन अर्थशास्त्रियों द्वारा अपने कमरों में दी जाने वाली टिप्पणियों से विचलित नहीं होने वाला हूं. कमलनाथ ने कहा कि आज एक किसान कर्ज में जन्म लेता है और उसका पूरा जीवन कर्ज के बोझ तले निकल जाता है. किसानों का कर्जमाफ करना अति आवश्यक है. इस बात को ध्यान में रखिए कि मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था पैसों से नहीं बल्कि लोगों से गिनी जाती है.'

इन चार बैंकों को चौथी तिमाही में कर्ज देने की अनुमति दे सकता है आरबीआई

कमलनाथ से जब पूछा गया कि आप वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय संभाल चुके हैं, इसपर उन्होंने कहा, 'हां मैं वाणिज्य और उद्योग मंत्री पद पर रह चुका हूं और मुझे मालूम है कि अर्थव्यवस्था कैसे संभाली जाती है. इस राज्य के 70 फीसद लोगों की जिंदगी कृषि पर निर्भर है. केवल किसान ही नहीं, अन्य भी बहुत से लोग हैं जो ग्रामीण क्षेत्रों में सब्जी की दुकान लगाते हैं और दूसरे के खेतों में ट्रैक्टर चलाते हैं. ऐसे गरीब लोग भी हैं जो कृषि क्षेत्र में मजदूरी करते हैं. कमलनाथ ने कहा कि भोपाल और इंदौर के मार्केट में सौदा बेचने के लिए कौन आते हैं, दिल्ली में रहने वाले लोग तो नहीं आते होंगे. राज्य में कोई बहुत बड़ा उद्योग नहीं है, इस तथ्य को हमें समझने की आवश्यकता है, कृषि क्षेत्र इन बाजारों को मदद देता है.'

खबरें और भी:-

 

मध्यप्रदेश में हो रही कमलनाथ की ताजपोशी, लेकिन जश्न मना रहा यूपी का ये शहर

30 हजार रु सैलरी, यहां जल्द से जल्द कर दें आवेदन

एक अध्ययन में सामने आया, याददाश्त के लिए नोट्स से बेहतर है चित्र बनाना

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -