रुझानों में BJP को प्रचंड बहुमत के बाद आया CM शिवराज का पहला बयान, PM मोदी को लेकर कही ये बात

रुझानों में BJP को प्रचंड बहुमत के बाद आया CM शिवराज का पहला बयान, PM मोदी को लेकर कही ये बात
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के पश्चात् रविवार को मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ आगे बढ़ रही है। तो वहीं, कांग्रेस दहाई के आंकड़े में ही सिकुड़ती नजर आ रही है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के इस बेहतरीन प्रदर्शन पर राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान का भी पहला बयान सामने आ गया है। 

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी को रुझानों में मिले बहुमत पर कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के मन में है तथा मोदी जी के मन में मध्य प्रदेश है। उन्होंने जो यहां सभाएं और जनता से अपील की वो जनता के दिल को छु गई और उसी वजह से ये रुझान आ रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि हमारा विश्वास है कि हम शानदार बहुमत प्राप्त करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के शानदार प्रदर्शन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, अश्निनी वैष्णव एवं भूपेंद्र यादव को भी श्रेय दिया है। 

सीएम शिवराज ने कहा कि मैनें पहले भी कहा था कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में कंफर्टेबल मेजोरिटी हासिल करेगी। शिवराज ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की डबल इंजन सरकार और प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं ने राज्य में पार्टी की सहायता की। उन्होंने ये भी कहा कि लाडली लक्ष्मी जैसी योजनाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की वजह से प्रदेश की बहनों के मन में भारतीय जनता पार्टी के लिए असीम प्रेम था। 

तेलंगाना में पहली बार सरकार की तरफ कांग्रेस ! KCR के हाथ से खिसक रही सत्ता

तमिलनाडु में अवैध खनन से सरकार को लगा 1.8 लाख करोड़ का चूना ! DMK पदाधिकारी पर ही आरोप, सीएम स्टालिन मांग रहे CBI जाँच

Election Update: अपनी-अपनी सीट पर पिछड़े सचिन पायलट और रमन सिंह, बाबा बालकनाथ 5000 वोटों से आगे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -