माधुरी को मिला खाद्य सुरक्षा विभाग का नोटिस
माधुरी को मिला खाद्य सुरक्षा विभाग का नोटिस
Share:

हरिद्वार के खाद्य सुरक्षा विभाग ने मैगी आटा नूडल्स का ऐड करने वाली फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को नोटिस भेजा है. दरअसल खाद्य सुरक्षा विभाग ने माधुरी पर भ्रामक प्रचार करने का आरोप लगाया है. माधुरी को 9 बिंदुओं पर दिए गए इस नोटिस पर पंद्रह दिन के अंदर जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है. जवाब न देने पर एडीएम कोर्ट में खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत माधुरी पर केस दायर किया जाएगा.

यह नोटिस खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 24 व 53 के तहत माधुरी दीक्षित को भेजा गया है. मैगी पर आरोप है की मैगी में लेड और एमएसजी जैसे खतरनाक तत्व मिले हैं जो सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं. 'नेस्ले इंडिया' कंपनी की ओर से बनाए जाने वाली मैगी के कई पैकेट बाजार से वापस ले लिए गए हैं.

इंडियन फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) के फूड इंस्पेक्टरों ने लखनऊ से मैगी के जो पैकेट जब्त किए उनमें मोनोसोडियम ग्लूटामेट (एमएसजी) और लेड जैसे घातक तत्व मिले हैं. दो दर्जन पैकेट पर यह जांच की गई थी. हालांकि कंपनी इस पर अपनी सफाई भी दे चुकी है. अभी तक माधुरी की और से इसपर कोई जवाब नहीं आया है.

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -