मध्य प्रदेश के माधवेन्द्र और कर्नाटका की प्रतीती ने देश का नाम किया रोशन, बने अंडर 9 शतरंज के  विजेता
मध्य प्रदेश के माधवेन्द्र और कर्नाटका की प्रतीती ने देश का नाम किया रोशन, बने अंडर 9 शतरंज के विजेता
Share:

मध्य प्रदेश के माधवेन्द्र प्रताप शर्मा और कर्नाटका की प्रतीती बोर्डोंलोई इंडिया के अंडर शतरंज चैम्पियन बन चुके है, इंदौर पब्लिक स्कूल में सम्पन्न हुई  राष्ट्रीय अंडर 9 शतरंज चैंपियनशिप में क्रमशः बालक और बालिका वर्ग के खिताब जीतने में सफल हो गए है ।

बालक वर्ग में मध्य प्रदेश के माधवेन्द्र प्रताप शर्मा नें 11वे राउंड में पांडिचेरी के राहुल रामाकृष्णन को पराजित करते हुए 10 अंक बनाकर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर पहला स्थान भी अपने नाम कर चुके है। इस  बीच माधवेन्द्र 9 मुक़ाबले जीतने में सफल रहे जबकि 2 मुक़ाबले ड्रॉ हुए । 10 अंक बनाने वाले कर्नाटका के आरव सरबलिया टाईब्रेक के आधार पर दूसरे स्थान पर बने हुए है। 8.5 अंक बनाकर केरल के अय्यापन बालनन्दन तीसरे स्थान पर रहे ।

बालिका वर्ग में तीनों पदक कर्नाटका के नाम ही थे। कर्नाटका की प्रतीती बोर्डोंलोई नें 11 राउंड में 9.5 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया । इस बीच प्रतीती नें अपराजित रहते हुए 8 मुक़ाबले जीते जबकि तीन मुक़ाबले ड्रॉ खेले । 8.5 अंक बनाकर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर आदया गौडा दूसरे तो आदया रंगनाथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है ।

शुरू हुई पेले को दफनाने की तैयारी

नोवाक जोकोविच ने एकल वर्ग में 2023 में जीत से की नव वर्ष की शुरुआत

19वें ओवर में पूरी बाजी हार गया था इंडिया, फिर चला अक्षर का जादू और मिल गई जबरदस्त जीत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -