EMI पर मिलेगा LPG का कनेक्शन, भुगतान भी होगा ऑनलाइन
EMI पर मिलेगा LPG का कनेक्शन, भुगतान भी होगा ऑनलाइन
Share:

नई दिल्ली : हाल ही में पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के द्वारा यह बात सामने आई है कि कई तेल कम्पनियों के साथ ही सरकार का भी यह सोचना है कि रसोई गैस कनैक्शन को जल्द से जल्द मासिक किस्त (EMI) पर उपलब्ध करवाया जाये. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि नए LPG कनेक्शन लेने पर करीब 3400 रुपए का भुगतान करना होता है और हम इसे EMI बेस्ड बनाना चाहते है ताकि इसे लेना और भी आसान हो जाये.

मामले में अधिक बताते हुए उन्होंने कहा है कि इस राशि को हम 24 आसान किश्तों में बाँटने की योजना पर काम कर रहे है और इस मामले में तेल विपणन कम्पनियों के द्वारा भी बैंको से बात की जा रही है. जानकारी देते हुए उन्होंने कहा है कि अब तक केवल उपभोक्ता सामान ही किश्तों पर उपलब्ध करवाया जाता है. बाजार विश्लेषकों के द्वारा ही यह बात भी सामने आई है कि प्रधान ने यह घोषणा ऐसे समय की है जब आने वाले 3 सालों में सरकार के द्वारा 10 करोड़ नए LPG कनेक्शन देने का लक्ष्य बनाया निर्धारित किया गया है.

प्रधान का इस मामले में यह कहना है कि यदि हम LPG कनेक्शन को EMI बेस्ड बना देते है तो इससे अधिक से अधिक लोगो को रसोई गैस का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है. आगे बताते हुए उन्होंने यह भी कहा है कि फ़िलहाल जो लोग गरीबी रेखा से नीचे आते है उन्हें नए कनेक्शन पर 50 फीसदी की छूट प्रदान की जा रही है. जबकि EMI की सुविधा उन लोगो के लिए और भी अच्छी साबित होने वाली है जोकि इस दायरे से बाहर है.

इसके साथ ही जानकारी में यह बात भी सामने आई है कि अब LPG सिलिंडर या फिर रसोई गैस की बुकिंग करते समय ही आप ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते है. उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से कहा है कि उपभोक्ताओं की सुविधा, पारदर्शिता और कैशलेस लेन देन को ध्यान में रखते हुए "ऑनलाइन भुगतान सेवा" की शुरुआत की जा रही है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -