अमित शाह से मिलने पहुंची टीम लोजपा, दूर होगी नाराजगी या फिर पाला बदलेंगे पासवान ?
अमित शाह से मिलने पहुंची टीम लोजपा, दूर होगी नाराजगी या फिर पाला बदलेंगे पासवान ?
Share:

नई दिल्ली: 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली में सियासी हलचल तेज हो गई है. लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) अध्यक्ष  रामविलास पासवान के रवैये ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सोचने पर विवश कर दिया है. लोजपा की नाराजगी की खबरों के बीच भाजपा अब हरकत में आ गई है. दिल्ली में रामविलास पासवान और उनके बेटे चिराग पासवान भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात कर रहे हैं.

यूपीए में शामिल हुए उपेंद्र कुशवाहा, महागठबंधन का बनेंगे हिस्सा

दोनों नेता अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंच गए हैं,  साथ में भूपेंद्र यादव भी हैं. नए सियासी माहौल में इस वार्तालाप को बेहद महत्वपूर्ण  बताया जा रहा है. वहीं, रामविलास पासवान ने नाराजगी की खबरों से साफ मना कर दिया है. पासवान ने कहा है कि बिहार में सीट बंटवारे के मुद्दे पर उन्हें कोई शिकायत नहीं है, उन्होंने कहा है कि चिराग संसदीय बोर्ड के चेयरमैन हैं, वे ही इस संबंध में बात करेंगे.

किसानों की कर्जमाफी के बाद अब कमलनाथ ने हटाई एक और बंदिश

आपको बता दें कि रामविलास के बेटे चिराग पासवान के कुछ बयानों ने भाजपा-लोजपा के रिश्तों में दरार को सामने लाकर रख दिया था. मंगलवार रात को चिराग ने दो ट्वीट कर भाजपा से नाराजगी का संकेत दिया था, उन्होंने 2019 चुनाव के मद्देनजर सीट बंटवारे को लेकर भी शिकायत की थी. बुधवार शाम को उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ कर दी थी. इसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि पासवान एक बार फिर चुनाव से पहले दल बदल सकते हैं.

खबरें और भी:-

अयोध्या मामले पर बोली शिवसेना, अगर मंदिर नहीं बना तो भाजपा की घर वापसी तय

विदाई समारोह में बोले शिवराज, टाइगर अभी जिन्दा है, पांच साल से पहले भी आ सकता हूँ वापिस

फेसबुक वर्कप्लेस की कमान संभालेंगे भारतीय मूल के करनदीप आनंद

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -