पशुधन गणना: मोदी राज में पशुधन में हुआ इजाफा, दर्ज हुई 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी
पशुधन गणना: मोदी राज में पशुधन में हुआ इजाफा, दर्ज हुई 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी
Share:

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार में गायों की संख्या में वृद्धि हुई है. देश के 6.6 लाख गांवों और 89 हज़ार शहरी इलाकों के वार्ड में किए गए पशुधन गणना (Livestock Census 2019) के आंकड़े सरकार ने जारी कर दिए हैं. आपको बता दें कि देश में पशुधन की कुल संख्या 53.5 करोड़ है. गौवंश 19.2 करोड़ , गाय की संख्या 14.5 करोड़, बैल या सांड 4.7 करोड़, भैंस 10.9 करोड़, बकरी 14.8 करोड़, भेड़ 7.4 करोड़, सूअर 90 लाख, घोड़े 3.4 करोड़, ऊंट 2.5 लाख, मुर्गे मुर्गियां 85 करोड़, खच्चर 84 हज़ार, और गधे 1.2 लाख है.

गौवंश, भैंस, मुर्गे मुर्गियों, भेड़ ,बकरियों की तादाद पिछली गणना 2012 के मुकाबले बढ़ी है जबकि घोड़े ,गधे, ऊंट,सूअर की संख्या में गिरावट आई है. इसमें से सबसे अधिक संख्या गधों की घटी है ये पहले के मुकाबले 61 प्रतिशत घटी है, 2012 में 3.2 लाख गधे थे. बैल या सांड की संख्या में भी गिरावट आई है, पहले ये 6.7 करोड़ थे. हालांकि देसी नस्ल का गौवंश 15.1 करोड़ था और अब 14.2 करोड़ है.

देसी गाय अब 9.8 करोड़ रह गई हैं और देसी बैल या सांड 4.3 करोड़ है. देखने में आया है कि विदेशी ब्रीड का गौवंश की संख्या 3.9 करोड़ से बढ़कर 5 करोड़ हो गई है. जबकि सभी नस्ल की गाय की संख्या तो 18 फीसद बढ़ी है पर बैल या सांड 30 फीसद कम हो गए हैं. 2019 की पशुधन गणना में 80 हज़ार लोगों का स्टाफ काम पर लगा था.

बीएसएनएल के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, दिवाली से पहले मिलेगा वेतन

बैंकों ने बांटा 9 दिनों में 81,781 करोड़ रुपये का कर्ज

नेचुरल गैस की आपूर्ति बढाने के लिए भारत करने जा रहे है बड़ा निवेश, जानें क्या है योजना

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -