बीएसएनएल के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, दिवाली से पहले मिलेगा वेतन
बीएसएनएल के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, दिवाली से पहले मिलेगा वेतन
Share:

नई दिल्‍लीः सरकारी क्षेत्र की दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानि बीएसएनएल नकदी संकट से गुजर रही है। कंपनी के पास अपने कर्मचारियों को समय पर वेतन देने तक की राशि नहीं है। कर्मचारियों को सितंबर महिने तक की सैलरी नहीं मिली है। इससे खफा होकर कर्मचारी यूनियन ने एक दिन के भूख हड़ताल की धमकी दी। बीएसएनएल ने अब कहा है कि वह 1.76 लाख कर्मचारियों को सितंबर की सैलरी दिवाली से पहले दे देगी। बीएसएनएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्‍टर पीके पुरवर ने आईएएनएस को बताया कि हम दिवाली से पहले अपने संसाधनों के जरिये कर्मचारियों को वेतन देंगे।

हम सेवाओं से एक महीने में 1,600 करोड़ का राजस्‍व अर्जित करते हैं। BSNL का वेतन पर प्रति माह खर्च 850 करोड़ रुपये है। सूत्रों ने कहा कि यद्यपि कंपनी प्रति महीने 1,600 करोड़ रुपये का राजस्‍व अर्जित करती है लेकिन वेतन को कवर करने के लिए यह राशि पर्याप्‍त नहीं है क्‍योंकि इसका एक बड़ा हिस्‍सा परिचालन खर्च आदि में खर्च हो जाता है। सूत्रों ने यह जानकारी भी दी कि BSNL बैंकों से सरकारी गारंटी के जरिये फंड जुटाने का प्रयास कर रही है। बीएसएनएल ने को वित्‍त वर्ष 2019 में 13,804 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। बता दें कि सरकार बीएसएनएल को एमटीएनएल के साथ विलय के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। 

एथनॉल का बड़ा हिस्सा निगल रही शराब कंपनियां, ये राज्य सरकारें हैं इन पर मेहरबान

ईरान के राष्ट्रपति ने कसा अमेरिका पर तंज, कहा- 'हम पर प्रतिबंध लगाकर अपराध...'

मूडीज के बाद इस संस्था ने भी घटाए भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -