कोरोना ने लिया विकराल रूप, 24 घंटों में सामने आए 3.50 लाख संक्रमित केस
कोरोना ने लिया विकराल रूप, 24 घंटों में सामने आए 3.50 लाख संक्रमित केस
Share:

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के चलते देश के हालात निरंतर गंभीर बने हुए है। कोरोना के केस तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,49,691 नए केस आने के पश्चात् कुल पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 1,69,60,172 हुआ।  2,767 नई मौतों के पश्चात् कुल मौतों का आंकड़ा 1,92,311 हो गया है। देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 26,82,751 है तथा डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,40,85,110 है। 

वहीं महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि प्रदेश को 21 से 30 अप्रैल की अवधि में केंद्र की ओर से रेमडेसिविर की 4।35 लाख वायल (छोटी शीशी) प्राप्त होंगी। ठाकरे ने सप्लाई में वृद्धि करने की प्रदेश की मांग को स्वीकार करने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को आभार व्यक्त किया है। सीएम ने कहा, ”वर्तमान आपूर्ति 2।69 लाख वायल थी जिसे बढ़ाकर 4।35 लाख वायल किया गया है।”

साथ ही देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस की 25,36,612 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके पश्चात् कुल टीकाकरण का आंकड़ा 14,09,16,417 हुआ। वही दिल्ली के कई हॉस्पिटल अभी भी ऑक्सीजन की कमी झेल रहे हैं। LNJP हॉस्पिटल में केवल दो घंटे की ऑक्सीजन बची है। इस हॉस्पिटल में 1100 मरीज एडमिट हैं। ऐसे में कई मरीजों की जान खतरे में दिखाई दे रही है। वहीं मॉडल टाउन इलाके के पेंटामेड हॉस्पिटल में भी प्रातः 11 बजे तक की ऑक्सीजन है।

कोरोना से भाजपा विधायक ने तोड़ा दम, सदमे में 24 घंटे के अंदर पिता ने भी कहा दुनिया को अलविदा

COVAXIN और Covishield के दामों में हुई वृद्धि, जानिए अब कितनी कीमत में लगेगी वैक्सीन?

केंद्र का बड़ा फैसला, कोरोना वैक्सीन और मेडिकल ऑक्सीजन पर आयात शुल्क हटाया

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -