50 गोल के साथ इस खिलाड़ी ने किया साल का अंत, 9वीं बार किया शानदार कारनामा
50 गोल के साथ इस खिलाड़ी ने किया साल का अंत, 9वीं बार किया शानदार कारनामा
Share:

लियोनेल मेस्सी के शानदार प्रदर्शन से बार्सिलोना ने अलवेस को 4-1 से करारी शिकस्त देकर क्रिसमस की छुट्टियों से पहले ला लिगा फुटबॉल टूर्नमेंट में शीर्ष पर काबीज हो गई है. रियल मैड्रिड अगर अपने अगले मैच में एटलेटिको बिलबाओ को हरा देता है तो उसके भी बार्सिलोना के बराबर 39 अंक हो जाएंगे, लेकिन गोल अंतर में वह पीछे रहेगा.

सूत्रों के अनुसार इस बात का पता चला है कि सेविले ने रीयाल मालोरका पर 2-0 की जीत से 34 अंकों के साथ अपना तीसरा स्थान सुरक्षित किया. शनिवार को खेले गए मैच में फ्रांस के विश्व कप विजेता एंटोनी ग्रीजमैन ने 14वें मिनट में मेस्सी की मदद से गोल किया. चिली के फॉरवर्ड अर्तुरो विडाल ने 45वें मिनट में दूसरा गोल करके बार्सिलोना को 2-0 से आगे रखा. पियरे पोन्स ने 56वें मिनट में अलवेस की तरफ से गोल दागा. मेसी ने इसके बाद 69वें मिनट में चार रक्षकों को छकाकर खूबसूरत गोल किया जबकि लुई सुआरेज ने 75वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला.

लियोनेल मेस्सी ने लगाए लगातार 50 गोल: वहीं मीडिया का कहना है कि लियोनेल मेस्सी ने लगातार छह साल 50 गोल किए हैं और नौवीं एक साल में 50 गोल दागे हैं. बर्सिलोना के कोच अर्नेस्टो वाल्वर्डे ने मैच के बाद कहा कि जब भी लियोनेल मेस्सी के पास बॉल होती है तो हमें कुछ और नहीं सोचना होता.

इस होनहार खिलाड़ी ने बनाया नया रिकॉर्ड, नाम किया रजत पदक

टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन में बिखेरी चमक, ट्रैक पर दौड़ते नज़र आए बोल्ट

BBL 2019: KKR की टीम से अलग होते ही खूंखार हुआ यह खिलाड़ी, 35 गेंदों में ठोके 94 रन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -