जानें, शाहरूख का ‘डियर जिंदगी’ का यह डाॅयलाग आपकी लाईफ के कितने करीब है

बचपन में जब रोना आता है तो बड़े कहते हैं आंसू पहुंचो, जब गुस्सा आता है तो बड़े कहते हैं स्माइल करो.... रोना, गुस्सा, नफरत कुछ भी एक्सप्रेस नहीं करने दिया तो अब प्यार कैसे एक्सप्रेस करें... सुपरस्टार शाहरुख खान का यह डाॅयलाॅग हर युवा के दिल के करीब हैं।

हाल ही में रिलीज हुए इस फिल्म के नए टीजर में शाहरुख जिंदगी में प्यार के इजहार को लेकर एक शानदार फलसफा बता रहे हैं। बता दें, शाहरुख के इस डायलॉग में बताया गया है कि कैसे इमोशंस का बचपन से ही गला घोट दिया जाता है इसलिए जब प्यार का इजहार करने की बात आती तो उसका इजहार भी हम नहीं कर पाते।

वैसे, शाहरुख की ये लव फिलॉसफी उन सभी लवर्स के साथ जरूर कनेक्ट करेगी जो अभी भी अपने प्यार का इजहार नहीं कर सके हैं। लव, ब्रेकअप, डेटिंग और रोमांस के इर्द गिर्द घूमती गौरी शिंदे के फिल्म ‘डियर जिंदगी’ 25 नवंबर को रिलीज होने जा रही है।

SRK ने बताया मरने का सबसे अच्छा तरीका

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -