शेयर मार्केट : पिछला सप्ताह रहा 1 फीसदी तेजी भरा
शेयर मार्केट : पिछला सप्ताह रहा 1 फीसदी तेजी भरा
Share:

मुंबई : देश के शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह के दौरान एक फीसदी से अधिक तेजी देखने को मिली है. अधिक जानकारी देते हुए आपको बता दे कि जहाँ पिछले सप्ताह के दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1.01 फीसदी यानी 257.96 अंकों की तेजी के साथ शुक्रवार को 25,868.49 पर बंद होते हुए देखने को मिला है तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.21 फीसदी यानी 94.3 अंकों की तेजी के साथ 7,856.55 पर बंद होते हुए देखने को मिला था.

जबकि साथ ही यह भी देखने में आया है कि पिछले सप्ताह के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी दिखाई दी है. इसके तहत ही बता दे कि गेल में 23.84 फीसदी, वेदांता में 6.76 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 5.29 फीसदी, आईटीसी में 4.54 फीसदी और सिप्ला में 4.42 फीसदी की तेजी देखी गई है.

इसके साथ ही गिरावट के शेयर्स के बारे में आपको बता दे कि एक्सिस बैंक में 5.09 फीसदी, इंफोसिस में 4.32 फीसदी, सन फार्मा में 2.06 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 1.81 फीसदी और कोल इंडिया में 1.27 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.

जानकारी में आपको यह भी बता दे कि इस सप्ताह में मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी करीब एक फीसदी तेजी देखने को मिली है. जहाँ मिडकैप 1.92 फीसदी की तेजी के साथ 10,858.41 पर देखा गया है तो वहीँ स्मॉलकैप 2.18 फीसदी की तेजी के साथ 11,367.71 पर बंद होते हुए देखा गया है.

इसके साथ ही यह बात भी सामने आई है कि सरकारी आंकड़े के मुताबिक अक्टूबर महीने में देश का निर्यात 17.50 फीसदी घटकर 21.35 अरब डॉलर रहा, जो लगातार सातवें महीने की गिरावट बताई जा रही है. इसके साथ ही आयात भी 21.20 फीसदी गिरावट के साथ 31.12 अरब डॉलर पर पहुँच गया है. यह भी बता दे कि व्यापार घाटा इस बीच 28.1 फीसदी घटकर 9.77 अरब डॉलर पर आ गया है जोकि अक्टूबर 2014 में 14.47 अरब डॉलर पर देखने को मिला था.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -