शहाबुद्दीन ने जेल से किया था लालू को फोन, नीतीश ने दिए जाँच के आदेश
शहाबुद्दीन ने जेल से किया था लालू को फोन, नीतीश ने दिए जाँच के आदेश
Share:

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बात सीवान जेल में बंद रह चुके पूर्व सांसद और बाहुबली राजद नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन से होती थी. इस मामले में कथित टेप सामने आया है जिससे बिहार की राजनीति में हड़कंप मच गया. भारतीय जनता पार्टी सहित समूचे विपक्ष ने बिहार के सत्ताधारी महागठबंधन सरकार पर हमला बोलै है. इस मामले को लेकर विपक्षी दल भाजपा ने राज्यपाल रामनाथ कोविंद को एक ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में लालू के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने, चारा घोटाला मामले में उन्हें मिली सशर्त जमानत के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील दायर करने की मांग की गई है.

बता दे कि एक निजी टीवी समाचार चैनल ने लालू प्रसाद की मोहम्मद शहाबुद्दीन के साथ फोन पर हुई कथित बातचीत का आज ऑडियो टेप जारी किया था. इस ऑडियो टेप में शहाबुद्दीन रामनवमी के अवसर पर सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था नहीं किए जाने को लेकर सीवान के पुलिस अधीक्षक के खिलाफ लालू से शिकायत कर रहे हैं. गौरतलब है कि विपक्ष द्वारा किए जा रहे विरोध के बीच राजद नेता जगदानंद सिंह ने कहा कि हम शहाबुद्दीन को पार्टी से नहीं निकालेंगे.

अब केंद्र सरकार से मांग की गई है कि इस मामले में वह अपनी प्रक्रिया करे. दूसरी ओर शहाबुद्दीन को राजद से निकालने की मांग की जा रही है. साथ ही इस मामले में मुख्यमंत्री नीतिश कुमार पर अंगुली उठाई गई है. उक्त टैप निजी समाचार चैनल ने जारी किया है. भारतीय जनता पार्टी के नेता सुशील कुमार मोदी ने इस मामले में माइक्रो ब्लाॅगिंग वेबसाईट ट्विटर पर लिखा है कि शहाबुद्दीन और लालू प्रसाद यादव के बीच की जो बात सामने आई है उसे लेकर कार्रवाई की जाना जरूरी है.

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इस मामले में कहा कि बिहार सरकार को इस तरह की बात पर एक्शन लेना होगा. प्रदेश में अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है और इस तरह से राजतंत्र मुश्किल में है. इस मामले में केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग भी उन्होंने की.

इस सब के बीच खबर है कि शनिवार की देर शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास पर डीजीपी पीके ठाकुर और जेल आइजी आनंद किशोर समेत अन्य अधिकारियों को तलब किया. अधिकारियों को टेप प्रकरण की छानबीन करने और इससे जुड़ी सभी सच्चाई का पता लगाने के लिए कहा गया है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गयी है. 

आखिर ब्राह्मण ही क्यों बने शंकराचार्य

लालू प्रसाद यादव ने बेटी को नजरअंदाज कर बेटो को दी पार्टी की बागडोर

लालू प्रसाद ने पार्टी समारोह में किया पत्रकार दिलीप मंडल को सम्मानित

नीति आयोग के खिलाफ बोले लालू यादव

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -