मिल सकते हैं लालू-मुलायम, सपा को मनाने का हो रहा प्रयास
मिल सकते हैं लालू-मुलायम, सपा को मनाने का हो रहा प्रयास
Share:

नई दिल्ली : बिहार की राजनीति में इन दिनों काफी हलचल मची हुई है। एक ओर जहां महज 5 सीटें मिलने से असंतुष्ट सपा ने जनता परिवार से अलग होकर सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। दूसरी ओर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के बीच मुलाकात की संभावनाऐं बन रही हैं। सपा द्वारा यह कहा जा रहा है कि महागठबंधन के दलों आरजेडी और जेडीयू ने सपा की उपेक्षा की और उसे केवल 5 सीटें ही थमा दीं।

इस दौरान यह बात सामने आई कि समाजवादी पार्टी द्वारा उठाए गए कदम को देखते हुए आरजेडी प्रमुख लालू यादव मुलायम को मनाने का प्रयास कर सकते हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान सपा को फिर से महागठबंधन में शामिल किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि यह कह पाना मुश्किल है कि सपा इस महागठबंधन में शामिल होगी या नहीं। उल्लेखनीय है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने बिहार में जनता परिवार से अलग होकर चुनाव लड़ने के निर्णय की जानकारी दी गई। श्री यादव पहले भी इस गठबंधन में शामिल होने के विरूद्ध थे। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -