जानिए कौन थे संभाजी महाराज
जानिए कौन थे संभाजी महाराज
Share:

भारतीय इतिहास में छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज का भी काफी गहरा योगदान रहा है. उनका संपूर्ण जीवन देश और हिंदुत्व के लिए अपने पिता की तरह ही समर्पित रहा. बचपन से ही सम्भाजी ने अपने राज्य  की राजनीतिक समस्याओं का निवारण किया था और आगे चलकर वे देशभर के लिए प्रेरणा बन गए. संभाजी को उपनाम छवा और शम्भू जी राजे के नाम से भी जाना जाता है. छवा का मराठी में मतलब होता हैं शावक अर्थात शेर का बच्चा. वहीं शम्भू भगवन शिव का एक नाम है. वे भगवान शिव को आराध्य देव मानते थे.

संभाजी का जन्म 14 मई 1657 को पुरन्दर के किले में हुआ था, जबकि आज ही के दिन उन्होंने 1689 को अपने प्राण त्याग दिए थे. जहां महान राजा छत्रपति शिवाजी महाराज उनके पिता थे, तो उनकी माता का नाम सईबाई था. वहीं दादा शाहजी भोसले और दादी का नाम जीजाबाई था. छत्रपति संभाजी महाराज ने येसूबाई से विवाह किया था. 1689 में वाई के युद्ध में उनका महत्वपूर्ण योगदान था. संभाजी महाराज ने 2 वर्ष की उम्र में ही अपनी माँ को खो दिया था, इसके बाद उनका पालन-पोषण उनकी दादी जीजाबाई ने किया था. 

विवादों से भी उनका नाता रहा है. सबसे चर्चित विवाद उनका अपने पिता से ही रहा था, अपने परिवार में पिता शिवाजी से विवाद होने पर उन्हें नजरबन्द किया गया और वहां से भाग वे निक्लौर मुगलों में जाकर शामिल हो गए. इसके बाद उन्होंने इस्लाम अपनाया. लेकिन मुगलों के अत्याचार के बीच वे दुखी होकर पुन: लौट चले. जब उन्होंने मुगलो की हिन्दुओ के प्रति नृशंसता देखी, तो उन्होंने मुगलों को नकार दिया. 

विदेश जाकर बच्चों जैसे रोते हैं राहुल गांधी, देश की जनता के बीच बोलो ना - CM शिवराज चौहान

पुलवामा शहीदों के परिजनों से ये कैसा व्यव्हार ? न सीएम गहलोत मिल रहे और न गांधी परिवार

टीचरों की सैलरी बढ़ेगी, 14 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे.., महाराष्ट्र सरकार ने बजट में किए बड़े ऐलान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -