बारिश से मुस्करायें किसान, बुवाई का रकबा बढ़ा
बारिश से मुस्करायें किसान, बुवाई का रकबा बढ़ा
Share:

नई दिल्ली: नई दिल्ली समेत देश के लगभग सभी हिस्सों में पिछले दिनों से अच्छी बारिश हो रही है और इससे किसानों के चेहरे पर भी मुस्कान दिखाई दे रही है। इघर फसलों की बुवाई का रकबा भी बढ़ने की जानकारी सामने आई है। कृषि मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी खरीफ फसलों का सीजन है तथा इसमें बुवाई का रकबा करीब 999.76 लाख हेक्टेयर पहुंच गया है जबकि पिछले वर्ष इस रकबे का आंकड़ा 938कृ57 लाख हेक्टेयर रहा था।

कृषि मंत्रालय ने हाल ही में बुवाई रकबे के बारे में आंकडे जारी किये है। मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुवाई का रकबा बढ़ने के पीछे अच्छी बारिश प्रमुख कारण है। हालांकि देश के कुछ हिस्सों में अति वृष्टि होने के कारण किसानों को नुकसान भी हुआ है लेकिन अन्य लगभग सभी हिस्सों में बुवाई करने के लिये किसान उत्साह के साथ जुटे हुये है। इसके अलावा दलहन के बुवाई रकबे में भी बढ़ोतरी होने की जानकारी मंत्रालय की ओर से दी गई है। इसके अनुसार पिछले बरस के मुकाबले इस बार दलहन बुवाई के रकबे में लगभग 36 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -