मेक इन इंडिया के तहत मोबाइल कम्पनी ने किया 110 करोड़ का निवेश
मेक इन इंडिया के तहत मोबाइल कम्पनी ने किया 110 करोड़ का निवेश
Share:

नई दिल्ली : मेक इन इंडिया के तहत देश में निवेश बढ़ता जा रहा है और इसके साथ ही देश की अर्थव्यवस्था में भी सुधार देखने को मिल रहा है. अब इस मामले में ही यह बात भी सामने आ रही है कि एक घरेलू मोबाइल निर्माता कम्पनी केस्ट्रेल मोबाइल्स ने भी यहाँ निवेश का मन बनाया है. इसके तहत ही यह बात भी सामने आ रही है कि केस्ट्रेल के द्वारा यहाँ मोबाइल विनिर्माण संयंत्र के निर्माण के लिए 110 करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है. इस बारे में जानकारी देते हुए कंपनी के प्रबंध निदेशक पंकज ए. सुरेका ने बताया है कि कम्पनी के द्वारा मेक इन इंडिया में भागीदारी को लेकर इस निवेश को अंजाम दिया जा रहा है.

आने वाले वर्ष में उनकी एक भारत निर्मित स्मार्टफोन लांच करने की भी योजना है जिसके लिए देश की राजधानी में एक संयंत्र लगाया जाना है. यह भी कहा जा रहा है कि इस नए संयन्त से करीब 150 लोगों को रोजगार भी मिलना है. इसके तहत ही यह भी कहा जा रहा है कि यहाँ 5 हजार रूपये मूल्य तक का किफायती स्मार्टफोन बनाया जाना है जिसमे रैम, रोम और प्रोसेसर भी अच्छे रखे जाने की कोशिश की जा रही है. फ़िलहाल इस फ़ोन का डिज़ाइन तैयार किया जा रहा है. यह भी कहा जा रहा है कि अभी इस मोबाइल के केवल 10 हजार पीस तैयार किये जाना है लेकिन बाद में मांग बढ़ने पर इसकी संख्या को बढाकर 25 हजार कर दिया जाना है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -