30 हज़ार कोरोना मामलों में से 20 हज़ार अकेले केरल से..., संक्रमण रोकने में नाकाम 'विजयन मॉडल'
30 हज़ार कोरोना मामलों में से 20 हज़ार अकेले केरल से..., संक्रमण रोकने में नाकाम 'विजयन मॉडल'
Share:

कोच्ची: देश के कई राज्यों में कोरोना की स्थिति में भले ही सुधार देखा जा रहा हो, मगर केरल की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. देश में बीते 24 घंटों में 30941 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 350 लोगों की मौत गई है. इनमें से 19622 केस अकेले केरल से ही सामने आए हैं, जबकि बीते 24 घंटों में मौतों का आंकड़ा 132 है.

सूत्रों के मुताबिक, केरल में संक्रमण तेजी से फैलने का कारण यह भी है कि वहां सही तरीके से कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग नहीं हो पा रही है. मसलन अगर कोई व्यक्ति संक्रमित हुआ, तो बीते 24 अथवा 48 घंटों में वह कितने लोगों से मिला है, इसकी सही जानकारी नहीं मिल पा रही है. जिसके चलते लोग अपने आप को आइसोलेट नहीं कर रहे और संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसे लेकर केन्द्रीय टीम ने स्थानीय सरकार को सावधान भी किया है. वहीं, अगर देशभर के कोरोना के आंकड़ों की तो 30941 नए केस सामने आने के साथ ही बीते 24 घंटों में 36,275 लोग संक्रमण से रिकवर भी हुए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़ों मुताबिक,  देश में सक्रीय मामलों की तादाद बढ़कर 3,70,640 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोविड-19 संक्रमण के चलते पूरे देश में अब तक 4,38,560 लोगों की मौत हो चुकी है और 3,19,59,680 कोरोना से रिकवर हो गए हैं.  इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, सोमवार को देश भर में 13,94,573 नमूनों की जांच की गई. देश में महामारी की शुरुआत के बाद अब तक 52,15,41,098 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. वहीं बात करें टीकाकरण की तो अब तक 64,05,28,644 लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है.

अब इस यूरोपियन कंपनी को खरीदने जा रहे मुकेश अंबानी, बनती है सोलर पैनल

सेंसेक्स आया जबरदस्त उछाल, जानिए क्या है बाजार का हाल

वित्त मंत्री ने त्रिपुरा में पावर ग्रिड के मोहनपुर सब-स्टेशन का किया उद्घाटन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -