डेंगू को लेकर केजरी सरकार पर कोर्ट की गाज
डेंगू को लेकर केजरी सरकार पर कोर्ट की गाज
Share:

नई दिल्ली : दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर डेंगू, चिकनगुनिया जैसी जानलेवा बीमारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने गाज गिराई है। कोर्ट ने न केवल सरकार को इस मामले में फटकार लगाई है वहीं सरकार के मंत्री सतेन्द्र जैन पर 25 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया है।

गौरतलब है कि डेंगू चिकनगुनिया के मामले में कोर्ट ने सरकार को हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया था, बावजूद इसके सरकार ने कोर्ट में अभी तक हलफनामा दाखिल नहीं किया है, इससे कोर्ट ने दिल्ली सरकार पर नाराजगी व्यक्त की है। मालूम हो कि दिल्ली में बीते कई दिनों से डेंगू और चिकनगुनिया जैसी जानलेवा बीमारी की चपेट में लोग है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार भले ही बीमारी से निपटने के लिये दावा कर रही हो लेकिन असल में मरीजों के हाल बेहाल हो गये है।

सुप्रीम कोर्ट इस मामले में पहले भी केजरीवाल सरकार की खिंचाई कर चुकी है और अब कोर्ट ने हलफनामा दाखिल न करने के मामले में केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री पर जुर्माना ठोंक दिया। कोर्ट ने यह पूछा है कि क्या आप कोर्ट के आदेश का पालन करना नहीं चाहते है। केजरीवाल सरकार को शनिवार तक हलफनामा दाखिल करना था।

डेंगू - चिकनगुनिया मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकारा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -