जन्मदिन : कपिल देव ने भारत की झोली में डाला था विश्व कप
जन्मदिन :  कपिल देव ने भारत की झोली में डाला था विश्व कप
Share:

कपिल देव एक ऐसा नाम जिसने भारत को क्रिकेट में पहली बार कोई बड़ी सफलता दिलाई थी. 1983 का विश्वकप कौन भूल सकता है, जिसमे कपिल देव ने अपनी कप्तानी में एक ऐसी टीम को विश्व विजेता बना दिया था, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. आज भारत को क्रिकेट में पहली बार विश्वकप दिलाने वाले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का जन्मदिन है.  6 जनवरी, 1959 को चंडीगढ़ में जन्मे कपिल ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत हरियाणा की ओर से घरेलू क्रिकेट खेल कर की. वें एक ऑल राउंडर खिलाड़ी थे. 

पाकिस्तान के खिलाफ 16 अक्टूबर 1978 में अपने क्रिकेट कॅरियर की शुरुआत करने वाले कपिल ने वर्ष 1994 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. सन्यास लेने से पहले कपिल टेस्ट में 434 विकेट (उस समय सबसे ज्यादा) ले चुके थे व 5000 से ज्यादा रन भी बना चुके थे. इसके अलावा वनडे में भी उन्होंने 253 विकेट लिए और 3500 से ज्यादा रन बने. उन्होंने भारत की और से 131 टेस्ट मैच और 225 वनडे मैच खेले है. 

कपिल देव को वर्ष 1979-80 में अर्जुन अवॉर्ड, 1982 में पद्मश्री, 1983 में विसडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर, 1991 में पद्म भूषण, 2002 में विसडन इंडियन क्रिकेटर ऑफ द सेंचुरी, 2010 में आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम और 2013 में सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.  

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -