पिछले दो महीने से ऋतिक रोशन के साथ विवादों में उलझी और विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘रंगून’ की शूटिंग में व्यस्त कंगना रनौत ने अब अपनी अगली फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है।
यह एक बायोपिक है। शीर्षक है ‘सिमरन’ इसका निर्देशन हंसल मेहता करेंगे। इस फिल्म को अमेरिका में सिंगल शेड्यूल में पूरा किया जाएगा, जो 70 दिन चलेगा।
यह एक महिला केन्द्रित फिल्म है जो अमेरिका में बसी एक गुजराती लडक़ी की सच्ची कहानी है। वो अमेरिका के तीन राज्यों में डकैतियाँ करती है। कंगना ने इस रोल के लिए वर्कशॉप शुरू कर दिए हैं। उन्हें गुजराती और अमेरिकन एक्सेंट पर काम करना है। उनका अवतार बिलकुल अलग होगा।