'मुंह चलाने और सरकार चलाने में अंतर होता है', CM शिवराज पर कमलनाथ का तंज
'मुंह चलाने और सरकार चलाने में अंतर होता है', CM शिवराज पर कमलनाथ का तंज
Share:

भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार और विपक्ष के बीच लगातार किसी ना किसी मुद्दे को लेकर विवाद होता रहता है। अब हाल ही में एक बार फिर से मध्यप्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान सामने आया है। जी दरअसल हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर तंज कसा है और बड़ा बयान दिया है। जी दरअसल मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने तंज कसते हुए कहा- 'मैंने तो हमेशा से ही कहा है कि मुंह चलाने और सरकार चलाने में अंतर होता है। नीति आयोग द्वारा जारी किये गए पहले राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक-एमपीआई में मध्यप्रदेश का नाम देश में चौथे सबसे गरीब राज्य के रूप में सामने आया है। मध्यप्रदेश में 36।65 फ़ीसदी आबादी आज भी गरीब है।'

इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा- 'नीति आयोग के इस सूचकांक ने भाजपा सरकार के 17 वर्ष के स्वर्णिम मध्यप्रदेश सहित तमाम झूठे दावों और घोषणाओं की पोल खोल कर रख दी है। प्रदेश का नाम कई सूचकों में देश के शीर्ष 5 ग़रीब राज्यों में शामिल है। वैसे भी मध्यप्रदेश का नाम शिवराज सरकार में कई वर्षों से कुपोषण, महिलाओं पर अत्याचार, अपराध, किसानों की आत्महत्या, बेरोज़गारी, आत्महत्याओं, भ्रष्टाचार, अवैध उत्खनन में देश के शीर्ष राज्यों में शामिल है और अब ग़रीबी में भी हम देश के शीर्ष राज्यों में।'

आप सभी को बता दें कि, बीते कल ही कमलनाथ ने आदिवासी वर्ग की बैठक में बयान दिया था और यह कहा था- 'भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आज आदिवासी वर्ग को गुमराह करने का काम कर रही है, वह आदिवासी युवाओं को भ्रमित कर, उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रही है लेकिन आज का आदिवासी समाज बहुत समझदार है, वह किसी बहकावे में आने वाला नहीं है। कांग्रेस आदिवासी वर्ग की हमेशा से हितैषी रही है और हमेशा रहेगी।'

पति संग BB15 में धमाका करेंगी राखी, सामने आया प्रोमो

बॉम्बे HC से नवाब मलिक को बड़ा झटका, समीर वानखेड़े के पक्ष में आया फैसला

पुलिस के हत्थे चढ़ा 'सीरियल मोलेस्टर', मासूम बच्चियों को देख खो बैठता था आपा और फिर...

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -