कार बम विस्फोट में करीब 10 लोगों की मौत, 150 से अधिक घायल
कार बम विस्फोट में करीब 10 लोगों की मौत, 150 से अधिक घायल
Share:

काबुल : आज तड़के यहाँ एक शक्तिशाली कार बम विस्फोट में करीब 10 लोगों की मौत हो गई और 150 के करीब लोग घायल हो गए हैं. घायलों को शहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि अभी तक किसी भी आतंकी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है और न ही ये पता चल सका है कि विस्फोट किसे निशाना बनाकर किया गया था.

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वहीदुल्ला मायर ने बताया कि "हमले में 7 लोगों की मौत हो गई और 198 घायल लोग घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है." वहीँ काबुल पुलिस प्रमुख जनरल अब्दुल रहमान रहीमी ने मृतकों की संख्या 8 और घायलों की संख्या 128 बताई है जिसे देखकर अनुमान है की यह संख्या अभी साफ़ नहीं हो सकी है.

भीड़-भाड़ वाले इलाके में किया विस्फोट - रहीमी ने बताया कि विस्फोटकों से भरी कार से पूर्वी काबुल में शाह शहीद के निकट एक भीड़-भाड़ भरे आवासीय इलाके में विस्फोट किया गया. इससे कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. उन्होंने बताया कि यह हमला सामूहिक हत्या के इरादे से किया गया है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -