उधमपुर से पकड़े गए आतंकियों की न्यायिक हिरासत बढ़ी
उधमपुर से पकड़े गए आतंकियों की न्यायिक हिरासत बढ़ी
Share:

जम्मू : जम्मू कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों पर आतंकी हमला करने वाले पाकिस्तानी आतंकी व उसके 5 साथियों की न्यायिक हिरासत 12 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। बता दें कि इस हमले में बीएसएफ के दौ जवान शहीद हो गए थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी की विशेष अदालत ने पाक आतंकी नावेद व नोमान की रिमांड अवधि बढ़ाने का निर्देश दिया है।

ये आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से संबंध रखते है। इन दोनो ने 5 अगस्त को उधमपुर जिले में बीएसएफ के बस पर हमला किया था। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए जब कि 11 अन्य घायल हो गए। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में नोमान मारा गया जब कि नावेद भागकर एक गांव में जा छुपा। जहां गांव वालों ने ही उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

इसके बाद सुरक्षा बलों ने नावेद से पूछताछ शुरु की, जिसके आधार पर अन्य पांच को भी गिरफ्तार किया गया। इन पर आरोप है कि इन लोगो ने ही लश्कर के आतंकियों को फलों से भरे ट्रक में छुपाकर उधमपुर जाने में मदद की थी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -