पत्रकार पूजा तिवारी की मौत मामले में इंस्पेक्टर अमित ने दिया नया बयांन

फरीदाबाद : महिला पत्रकार पूजा तिवारी की मौत मामले में एक नया खुलासा हुआ है और यह किसी और ने नहीं बल्कि सद्भावना अपार्टमेंट में पूजा के साथ रहने वाले इंस्पेक्टर अमित ने किया। पूजा तिवारी की मौत मामले में गिरफ्तार पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार ने चार दिन के रिमांड में पुलिस को बताया है कि घटना के दिन उसका दो बार पूजा से झगड़ा हुआ था और दूसरी बार झगड़े के बाद पूजा ने तैश में आकर आत्महत्या की थी।

हम आपको बता दे कि अमित को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अमित के बयान के बाद अब पूजा की मौत मामले में फोरंसिक जांच ही अहम रहेगी।

जबकि फोरंसिक जांच करने वाले दल के विशेषज्ञ डा. विनोद ने पूजा की मौत छलांग लगाने से नहीं बल्कि ठीक ऐसे गिरने से बताई थी उनका कहना है कि जैसे लोहे की ग्रिल पर सूख रही कोई चादर नीचे जमीन पर सरक गई हो। यानी उन्होंने माना था कि पूजा ने यदि छलांग लगाई होती तो वह ग्रिल से काफी दूर जाकर गिरती मगर वह ग्रिल के नीचे ही गिरी।

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -