परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल
परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल
Share:

1. संता अपने दोस्त बंता से कहता है :

बंता कालेज से मेरा रिजल्ट देख आना और आकर बताना.
घर पर मेरे मम्मी पापा मेरे साथ होंगे.

यदि मैं एक विषय में फेल हुआ तो कहना,
जय श्री राम…

और दो में फेल हुआ तो कहना,
जय श्री कृष्ण जय श्री कृष्ण...

और तीन में फेल हुआ तो कहना,
ब्रह्मा विषनू महेश की जय.

बंता कालेज से रिजल्ट
देख कर आया और बोला :
बोल, सांचे दरबार की जय.

 

2. प्यासी निगाहों से जलता रहा मेरी चाहत का दिया,
कुछ तो Important बता दे मेरे यार मैंने अभी शुरू भी नहीं किया.

 

3. काश कोई एग्जाम रिजल्ट का इंश्योरेंस करवा देते तो...
हर एग्जाम से पहले प्रीमियम भरवा देते,
अगर पास होते तो ठीक वरना...
इंश्योरेंस का भी क्लेम करवा लेते.

 

4. गल्तियाँ करो......खूब करो, सौ बार नहीं हज़ार बार करो.
बस इतना ध्यान रखो कि एक गलती दोबारा मत करो...वो है स्कूल जाने की.

 

5. एक विद्यार्थी दुसरे से : आज कुछ खतरनाक काम करने का मन कर रहा है.
दूसरा विद्यार्थी : तो फिर चलो थोड़ी पढ़ाई करते हैं.

 

6. परीक्षा में बैठकर हम यही सोचते हैं कि,
हमारी यादाश्त बहुत कमजोर है. लेकिन...
जिससे कभी प्यार किया हो और उसे भूलना चाहें,
तो लगता है कि जैसे सारी दुनिया के काजू-बादाम हमने ही खा रखे हो.

परीक्षा की तैयारी

Examination Special Jokes

छुड़ाए होली के रंग, टीवी सेलेब के नुस्खों के संग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -