पोस्ट ग्रेजुएट असिस्टेंट के 1663 पदों पर होगी भर्ती ,30 मई तक कर सकते है अप्लाई
पोस्ट ग्रेजुएट असिस्टेंट के 1663 पदों पर होगी भर्ती ,30 मई तक कर सकते है अप्लाई
Share:

तमिलनाडु सरकार के टीचर रिक्रूटमेंट बोर्ड (TRB) ने पोस्ट ग्रेजुएट असिस्टेंट/फिजिकल एजुकेशन डायरेक्टर ग्रेड- I के बहुत से पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी 30 मई 2017 तक आवेदन कर सकते है.इस भर्ती के लिए  लिखित परीक्षा 02 जुलाई, 2017 को होगी. 

पदों का विवरण -
1. तमिल: 218 पद 
2. इंग्लिश: 231 पद
3. मैथ्स : 180 पद
4. फिजिक्स: 176 पद
5. केमिस्ट्री: 168 पद
6. बॉटनी: 87 पद
7. जूलॉजी: 102 पद
8. हिस्ट्री: 146 पद
9. ज्योग्राफी: 18 पद
10. इकोनॉमिक्स: 139 पद
11. कॉमर्स: 125 पद
12. पॉलिटिकल साइंस : 24 पद
13. बायो-केमिस्ट्री: 01 पद
14. माइक्रो बायोलॉजी: 01 पद
15. होम साइंस: 07 पद
16. तेलुगू: 01 पद
17. फिजिकल डायरेक्टर ग्रेड-I: 39 पद

आयु की अधिकतम सीमा- 57 वर्ष, आयु की गणना 01 जुलाई 2017 से की जाएगी. 

शैक्षणिक योग्यता-यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री और बीएड.

वेतनमान- 9300-34800 रुपये, ग्रेड पे- 4800 रुपये 

चयन- लिखित परीक्षा के आधार पर

आवेदन शुल्क- जनरल कैटेगरी के लिए 500 रुपये और एससी/एसटी कैटेगरी के लिए 250 रुपये. भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से किया जा सकता है. ऑफलाइन मोड से डिमांड ड्राफ्ट या पोस्टर ऑर्डर से भी फीस का भुगतान कर सकते हैं.  

अधिक जानकारी के लिए लिंक -
http://www.trb.tn.nic.in/PG2017/09052017/Notification-English.pdf 

ऑनलाइन अप्लाई के लिए -
http://www.trb.tn.nic.in/PG2017/09052017/msg.htm

हिमाचल सड़क परिवहन निगम में आई वैकेंसी,जल्द करें अप्लाई

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 500 से भी अधिक पदों पर भर्ती

UPSC में 710 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए 19 मई तक कर सकते है अप्लाई

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में आई वैकेंसी

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -