JKBOSE Date Sheet 2020: 10वीं-12वीं परीक्षा की डेटशीट हुई जारी, जानिये कब है कौन सी परीक्षा
JKBOSE Date Sheet 2020: 10वीं-12वीं परीक्षा की डेटशीट हुई जारी, जानिये कब है कौन सी परीक्षा
Share:

JKBOSE Date Sheet 2020: शिक्षा विभाग ने जम्मू संभाग में दसवीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए डेटशीट जारी कर दी हैं। ध्यान दें कि ये रेगुलर विद्यार्थियों के लिए जारी की गई है। छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र इस खबर में आगे दिए पर भी क्लिक करके अपनी डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। 
प्रमुख जानकारी -  (10वीं के छात्रों के लिए) कक्षा 10वीं की परीक्षा 29 फरवरी और 12वीं की 27 फरवरी से शुरू होगी। दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 11 बजे शुरू होंगी। इसके अलावा  कक्षा 10वीं की 29 फरवरी को अंग्रेजी, 3 मार्च को सोशल साइंस, 7 मार्च को गणित, म्यूजिक, पेंटिंग, आर्ट एंड ड्राइंग, 11 मार्च को साइंस (फिजिक्स, केमेस्ट्री, लाइफ साइंस, होम साइंस), 14  मार्च को हिंदी-उर्दू, 17 मार्च को वोकेशनल (हेल्थकेयर, रिटेल, टूरिज्म, सूचना तकनीकी, सिक्योरिटी, कृषि, ब्यूटी वेलनेस, मीडिया, फिजिकल एजुकेशन) और 18 मार्च को एडिशनल एवं ऑप्शनल की परीक्षा होगी। म्यूजिक साइंस, होम साइंस, कंप्यूटर साइंस और साइंस के प्रैक्टिल 24 मार्च को हो सकते है । इसके लिए विद्यार्थियों को अपने अपने संस्थान के हेड से संपर्क कर इसकी जानकारी लेनी होगी। 17 फरवरी तक विद्यार्थियों के रोल नंबर जारी हो जाएंगे। 

12वीं की परीक्षा के जरिये विज्ञान संवर्ग की 27 फरवरी को जियोलाजी, बायो टेक्नालाजी, माइक्रो बायोलाजी व बायो केमेस्ट्री, दो मार्च को सामान्य अंग्रेजी, पांच मार्च को केमेस्ट्री, दस मार्च को फिजिक्स, 12 मार्च-ज्योग्राफी, 16 मार्च-मैथ्स, 19 मार्च-बायोलाजी(बॉटनी-जूलॉजी) व सांख्यिकी, 23 मार्च-कंप्यूटर साइंस, इंफोरमेटिक्स प्रैक्टिस, इनवायरोमेंट साइंस, फंक्शनल इंग्लिश, फिजिकल एजुकेशन, इस्लामिक स्टडीज, वैदिक स्टडीज, बुद्धिस्ट स्टडीज व इलेक्ट्रानिक्स तथा 26 मार्च को आईटी, रिटेल, हेल्थकेयर व टूरिज्म की परीक्षा होगी  । वही कला संवर्ग में 27 फरवरी को उर्दू, हिंदी, कश्मीरी, डोगरी, पंजाबी व भोटी, दो मार्च को सामान्य अंग्रेजी, पांच मार्च को अरबिक, पर्सियन, संस्कृत व अर्थशास्त्र, दस मार्च को होम साइंस, इतिहास व पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, 12 मार्च को ज्योग्राफी, साइकोलाजी, म्यूजिक, फिलोस्फी व एजुकेशन, 16 मार्च को मैथ्स, एप्लाइड मैथ्स व सोशियोलाजी, 19 मार्च को पालीटिकल साइंस व सांख्यिकी, 23 मार्च को कंप्यूटर साइंस, इंफोरमेटिक्स प्रैक्टिस, इनवायरोमेंट साइंस, फंक्शनल इंग्लिश, फिजिकल एजुकेशन, इस्लामिक स्टडीज, वैदिक स्टडीज, बुद्धिस्ट स्टडीज, ट्रेवल, टूरिज्म व होटल मैनेजमेंट एवं अंग्रेजी साहित्य तथा 26 मार्च को आईटी, रिटेल, हेल्थकेयर व टूरिज्म की परीक्षा होगी।
 
होम साइंस संवर्ग में दो मार्च को सामान्य अंग्रेजी, पांच मार्च को क्लोथिंग फार द फेमिली, दस मार्च को ह्यूमन डेवलपमेंट, 16 मार्च को एक्सटेंशन एजुकेशन, 23 मार्च को कंप्यूटर साइंस, इंफोरमेटिक्स प्रैक्टिस, इनवायरोमेंट साइंस, फंक्शनल इंग्लिश, फिजिकल एजुकेशन, इस्लामिक स्टडीज, वैदिक स्टडीज, बुद्धिस्ट स्टडीज, ट्रेवल, टूरिज्म व होटल मैनेजमेंट तथा 26 मार्च को आईटी, रिटेल, हेल्थकेयर व टूरिज्म की परीक्षा होगी। इसके साथ वाणिज्य संवर्ग में 27 फरवरी को बिजनेस स्टडीज, दो मार्च को सामान्य अंग्रेजी, पांच मार्च को इंटरप्रन्योरशिप इकोनामिक्स, दस मार्च को बिजनेस मैथेमेटिक्स व पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, 19 मार्च को एकाउंटेंसी, 23 मार्च को कंप्यूटर साइंस, इंफोरमेटिक्स प्रैक्टिस, इनवायरोमेंट साइंस, फंक्शनल इंग्लिश, फिजिकल एजुकेशन, इस्लामिक स्टडीज, वैदिक स्टडीज, बुद्धिस्ट स्टडीज, ट्रेवल, टूरिज्म व होटल मैनेजमेंट और 26 मार्च को आईटी, रिटेल, हेल्थकेयर व टूरिज्म की परीक्षा होगी।

भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी ने ईडीआईआई - अहमदाबाद के सहयोग से उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन किया

नामी स्कूल में स्मार्ट क्लास बोलकर चल रहा था पोर्न का खेल

सा रे गा मा पा केरलम में होगा बैटल राउंड

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -